अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
नगरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में विश्व शिक्षा दिवस पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रगति पत्र दिए गए।...
नगरा। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा,नगरा में विश्व शिक्षा दिवस पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पीटीएम हो रहा है। इसमें अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रगति पत्र का वितरण किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रगति पत्र सौंपे गए। प्रधानाध्यापक विजयेंद्र कुमार विजय ने बताया कि प्रगति पत्र पर वार्षिक परीक्षा के अंक भी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार शैक्षिक सह- गतिविधियों के अंक भी अभिभावकों की राय के साथ दर्ज किए गए हैं। सौम्या कुमारी,अंकुश कुमार,प्रिया कुमारी, रवीना कुमारी,रानी कुमारी, अमरजीत कुमार,और फरहान अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षक स्नेहा प्रिया, सागर सिंह चौहान,प्रमोद कुमार सिंह,मुकेश कुमार,आसिफ अली, गायत्री कुमारी और अनिता कुमारी के अभिभावकगण भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।