Viral Video of Gun Firing at Wedding Party Leads to Arrest in Narharpur ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल,केस दर्ज, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsViral Video of Gun Firing at Wedding Party Leads to Arrest in Narharpur

ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल,केस दर्ज

गौरा थाना के नरहरपुर में एक बारात के दौरान नर्तकी के साथ पिस्तौल लहराते और फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल हुआ। युवक की पहचान शशि भूषण कुमार उर्फ धोनी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल,केस दर्ज

मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय गौरा थाना के नरहरपुर में बारात पार्टी में चल रहे ऑर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकी के साथ पिस्तौल लहराने व फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस पर संज्ञान लेते हुए गौरा के थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने वायरल वीडियो में पिस्तौल लहराते व फायरिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे युवक की पहचान नरहरपुर निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र शशि भूषण कुमार उर्फ धोनी के रूप में कई है। इसके खिलाफ गौरा थाना में थानाध्यक्ष के बयान पर आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरा के थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि नरहरपुर निवासी कालेश्वर राय के घर गुरुवार की रात बनियापुर थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी जिसमें आर्केस्ट्रा भी लाया गया था।

इसी आर्केस्ट्रा में शशि भूषण कुमार उर्फ धोनी स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ पिस्टल लहरा रहा था और फायरिंग कर रहा था जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार पिस्तौल लहराने वाले युवक धोनी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द उक्त पिस्टल को बरामद कर धोनी को जेल भेजा जाएगा। 50 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार छपरा। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीनियर एसपी के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान में यह कार्रवाई की गई है जिसमें शराब बेचने वाले से लेकर अपराधी व फरार वारंटी भी शामिल है। असामाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन बिक्री व भण्डारण, निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने व देसी शराब भट्टी ध्वस्त की कार्रवाई की गई है । युवक से मारपीट कर 50 हजार रुपये व चेन छीने ,रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव स्थित तरैया माधोपुर रोड में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया व 50 हजार रुपये व चेन छीन लिये गये। उक्त घायल रामबाबू राय का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस सम्बंध में घायल ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने ही गांव के अनिरुद्ध चौबे, प्रवीण चौबे, हरेराम चौबे और बृजेश चौबे को नामजद किया है। उधर लौवां गांव में रास्ते में घेरकर एक महिला को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीड़िता नाजमा ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर सकीना बीबी,आशिक हुसैन,अरबाज हुसैन,महताब हुसैन तबरख हुसैन को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। --- जेपीयू में पहली बार सॉफ्टवेयर से शोध आलेख की जांच छपरा। जेपीयू में पीएचडी कोर्सवर्क के सिलेबस में 2022 से बदलाव किए गए हैं, जिसमें रिसर्च मेथोडोलॉजी व कंप्यूटर ट्रेनिंग को संशोधित किया गया है। कोर्सवर्क के बाद छात्रों को सिनॉप्सिस तैयार कर डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल और पीजीआरसी से अनुमोदन कराना होगा। इसके बाद दो सेमिनार/सिंपोजियम में भाग लेना अनिवार्य है। यूजीसी के निर्देश पर अब शोध आलेखों की जांच एंटी प्लेगेरिज्म सॉफ्टवेयर से होगी, जिससे शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा। यह सॉफ्टवेयर विवि में पहली बार लागू किया गया है, जिससे साहित्यिक चोरी की जांच संभव हो सकेगी। - जेपी विवि: पीजी में पहली मेधा सूची वाले छात्रों का आज तक नामांकन छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र 2023-25 के पी.जी. सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि 17 मई है। नामांकन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होकर 17 मई 2025 तक चलेगी। संबंधित विभाग या महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा कर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करना है। नामांकन के समय ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति, सभी मूल प्रमाणपत्र व उसकी छायाप्रति लाना अनिवार्य है। विभागों और महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे दस्तावेजों का सत्यापन कर ही नामांकन लें। किसी भी स्थिति में स्वीकृत सीटों या आरक्षण सीमा से अधिक नामांकन न हो। जेपी विवि: स्नातक में नामांकन को 20 तक आवेदन छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025झ्र29 के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों (सीबीसीएस आधारित) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 20 मई है। विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति ने किया स्नातक परीक्षा का निरीक्षण छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2021-24 एवं 2022-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा का कुलपति प्रो. पर्मेन्द्र कुमार बाजपेई ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने जगलाल चौधरी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को कई निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।