Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराVillagers Protest for Transformer Replacement in Jaitpur Amid Power Outage

जले ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

मांझी प्रखंड के जैतपुर गांव में 80 बीघा यादव टोली के ट्रांसफार्मर जलने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। 100 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बिजली के बिना जीवन कठिन हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 Oct 2024 09:55 PM
share Share

5 - मांझी प्रखंड के जैतपुर गांव के अस्सी बीघा यादव टोली में ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड के जैतपुर गांव के अस्सी बीघा यादव टोली में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर मंगलवार की शाम जल गया। इससे अचानक सौ से अधिक उपभोक्ताओं के घर में अंधेरा छा गया। इसकी सूचना देने के 24 घण्टे के अंदर भी जब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बुधवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जले ट्रांसफार्मर के नीचे एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए होने के कारण अत्यधिक लोड के कारण अचानक जल गया। बिजली की रोशनी के बगैर जीना मुहाल है। रात के अंधेरे में माल- मवेशी समेत आम जनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में घर के अंदर सांप-बिच्छू घुसने का भी डर बना हुआ है। हालांकि सूचना मिलने के बाद विभाग द्वारा जांच की गई व ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मांझी जेइ व अधीक्षण अभियंता को देकर 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर ट्रांसफार्मर जल्द नही बदला गया तो वे सम्बंधित विभागीय कार्यालय के सामने धरना देने को विवश होंगे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा लुंजपुंज विद्युत तार लगाकर आधा- अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है। कई जगह तार लूज होकर काफी नीचे तक लटक रहा है। इससे खतरे की संभावना बनी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में गणेश यादव, अरुण राय, मनोज राय,अजीत राय, वीरेंद्र राय, राजेश राय सहित अन्य उपभोक्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें