Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVijayadashami Celebrations Bhajan Sandhya and Peaceful Procession in Isuapur

इसुआपुर में भजन संध्या कार्यक्रम

इसुआपुर, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा समिति विष्णुपुरा के द्वारा भुवन चतुर्वेदी ने किया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ 7 वर्षीया बच्ची छोटी कुमारी के द्वारा गाए भजन अच्युतम् केशवम् , कृष्ण दामोदरम, राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 Oct 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on

इसुआपुर, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा समिति विष्णुपुरा के द्वारा विजयादशमी की रात रविवार को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन शिक्षाविद् त्रिभुवन चतुर्वेदी ने किया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ 7 वर्षीया बच्ची छोटी कुमारी के द्वारा गाए भजन अच्युतम् केशवम् , कृष्ण दामोदरम, राम नारायणम् जानकी वल्लम् से हुई । भजन गायक श्रीभगवान शर्मा ने मीरा का भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शास्त्रीय संगीत के गायक राज किशोर कुमार के द्वारा गाए भजन 'लगा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे' व चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है'। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए गाकर भजन संध्या में समां बांध दिए। भजन संध्या का समापन त्रिभुवन चतुर्वेदी के गाए भजन गोविंद जय हो गोपाल जय हो, राधा रमण हरि गोपाल जय हो से किया गया। मौके पर अनिल श्रीवास्तव, बूटा सिंह, अमिर साह, रामबाबू सिंह कुशवाहा पुजारी नवल चौबे, विक्रमा सिंह तथा समिति के सदस्य थे। बाबा मोहब्बतनाथ अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न रसूलपुर।थाना क्षेत्र का प्रसिद्ध अखाड़ा जुलूस शांति व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न हुआ।जुलूस में माधोपुर ,बाल ,मनीछपरा ,बसंतपुर आदि गांवों से हाथी-घोड़े ,ऊंट व गाजे बाजे के बीच लाठी व फरसा आदि पारम्परिक हथियारों के साथ गगनभेदी नारे लगाते लोग बाबा मोहब्बतनाथ मठिया मंदिर परिसर में जुटे और तरह तरह के करतब दिखाये।ऐसा अनुमान लगाया गया कि अन्य साल की भांति इस साल अखाड़े जुलूस में भीड़ का रिकॉर्ड टूट गया।मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने भी माना कि रिकार्ड भीड़ के बावजूद लोग अनुशासित रहे।पूर्व विधायक मनोरंजन सिह धूमल, पूर्व उपप्रमुख राजेश्वर सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू राय ,पूर्व मुखिया विजय उपाध्याय ,प्रिंस राय , हेमंत ,चंदन ,योगेन्द्र भारती मौजूद रहे और शांतिपूर्ण जुलूस के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। देवी जागरण और दुगोला संगीत मुकाबले में रात भर झूमते रहे श्रोता दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के हसन अली बाजार परिसर में भारतीय कला मंदिर द्वारा रविवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण कार्यक्रम के मुख्य गायक कलाकार चिंटू सेवक के गानों पर श्रोता रात भर झूमते रहे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत मांझी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू यादव एवं मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा उद्घाटन कर्ता के अलावा कलाकारों व मौजूद गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र व मां की दुर्गा चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। रात भर चले कार्यक्रम में गायक चिंटू सेवक की टीम ने जबरदस्त समां बांधा और एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में दर्शक जमकर ठुमके लगा रहे थे। उधर लगुनी गांव के फुटानी बाजार पर नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुगोला संगीत का आयोजन किया गय जिसका विधिवत उद्घाटन पंचायत के पूर्व मुखिया राजदेव यादव ,मुखिया प्रतिनिधि शंभूनाथ सिंह कुशवाहा, समाजसेवी रंजन यादव और पूर्व जीप सदस्य राजू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रात भर चले ब्यास कमल कांत मिश्रा और स्वामीनाथ के दुगोला संगीत मुकाबले में श्रोता ठुमका लगाते रहे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। दुर्गा पूजा समापन के बादसदस्यों को किया गया सम्मानित इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर में दुर्गा पूजा व रावण वध शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सहयोगी वॉरियर्स को दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर इसुआपुर के सदस्यों द्वारा पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा के समापन के बाद विसर्जन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा गणमान्य लोगों, स्थाई सदस्यों व पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव अमरनाथ प्रसाद ने की व संचालन सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। वहीं सम्मान पाने वाले स्थाई सदस्यों में ढ़ोलन सिंह, अमरनाथ प्रसाद, महादेव साह, उपेंद्र भगत, दिलीप चौरसिया, विनोद प्रसाद, टिंकू सिंह, अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, भृगु चौरसिया, शारदानंद सोनी, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, दिलीप साह, गुड्डू सिंह कुशवाहा,सत्येंद्र सिंह, वैध उपेंद्र भक्त, अर्जुन सिंह, नागेश्वर सिंह, रविंद्र कुमार, मोहन सिंह कुशवाहा व अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें