Hindi NewsBihar NewsChapra NewsUrgent Repairs Underway for NH 31 Road Damage Near UP-Bihar Border

मांझी बैरिया पथ पर मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू

यूपी के चांद दियर पुलिस चौकी के पास एनएच 31 का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन आवागमन शुरू होने में तीन से चार दिन और लग सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 20 Sep 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on
मांझी बैरिया पथ पर मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू

ध्वस्त सड़क का मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी,तीन चार दिन में चालू होने के आसार 23 - यूपी के चांद दियर पुलिस चौकी के समीप टूटे एनएच 31 पथ के मांझी-बैरिया मार्ग पर मिट्टी भराई का काम शुरू दाउदपुर(मांझी)। सारण के मांझी की सीमा से सटे सीमावर्ती यूपी के चांद दियर पुलिस चौकी के समीप लगभग 50 मीटर की चौड़ाई में ध्वस्त एनएच 31 के भाग को जिला प्रशासन द्वारा मिट्टी रोड़ा व बड़े-बड़े बोल्डर आदि डालकर मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हालांकि उक्त मार्ग पर दुबारा आवागमन चालू होने में अभी तीन से चार दिन और लगने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 40 घण्टों में सड़क की मरम्मत की दिशा में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा महज एक चौथाई का काम भी पूरा नहीं किया जा सका है। बताते चलें कि बुधवार की रात सरयू नदी के पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से जय प्रभा सेतु से लगभग तीन किमी दूर यूपी के क्षेत्र में चांद दियर पुलिस चौकी के समीप एनएच 31 का एक बड़ा भाग ध्वस्त हो गया था। तबसे यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। मुख्य सड़क के ध्वस्त होने के बाद से अधिकतर यात्री ट्रेनों के सहारे यूपी बिहार का सफर तय कर रहे हैं। सड़क सम्पर्क भंग होने के बाद सीमावर्ती दोनों प्रदेशों के गांवों के लोगों के बीच की दिली रिश्तों में भी दूरियां दिखने लगी हैं। टूटी सड़क को जोड़ने की कवायद के बीच पिछले 24 घण्टों के भीतर सरयू नदी के पानी में तीन से चार इंच की कमी होने से सीमावर्ती गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। बावजूद इसके मांझी के समीप सरयू नदी का पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें