Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTwo Minors Arrested for Brandishing Homemade Gun on Social Media in Baniyapur

सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने वाले दो गिरफ्तार

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लह फ़ोटो वायरल हुआ था। स्थानीय चौकीदार द्वारा फ़ोटो पहचान के बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा था। इसके बाद उसने बताया कि यह फोटो उसका है लेकिन, देसी कट्टा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 29 Aug 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराने वाले दो नाबालिग को बनियापुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान देसी कट्टा के अलावा एक मोबाइल, एक खोखा व एक चाकू भी बरामद किया गया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आषुतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते लुल्हा धनाव के 15 वर्षीय नाबालिग का फ़ोटो वायरल हुआ था। स्थानीय चौकीदार द्वारा फ़ोटो पहचान के बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा था। इसके बाद उसने बताया कि यह फोटो उसका है लेकिन, देसी कट्टा उसके मित्र का है। इस मामले में नाबालिग की निशानदेही पर दूसरे नाबालिग को धनाव से गिरफ्तार कर लिया। बांसवारी में देसी कट्टे को मिट्टी के अंदर छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने दोनों नाबालिगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें