देसी कट्टा से केक काट जन्मदिन मनाने वाले दो गिरफ्तार
एकमा थाना क्षेत्र में दो युवकों को बर्थडे केक काटते समय देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक छित्रवलिया बाजार के पास एक बगीचे में पार्टी कर रहे थे। गिरफ्तारी के...
एकमा/दाउदपुर। एकमा थाना क्षेत्र में देसी कट्टा के साथ बर्थडे केक काटना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने देसी कट्टा से बर्थडे केक काटने वाले युवक व उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामला एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया बाजार के समीप एक बगीचे का बताया जा रहा है। बुधवार की शाम बर्थडे पार्टी पर देसी कट्टा के साथ केक काटा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। इस संबंध में एकमा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक उदय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक छित्रवलिया बाजार के समीप एक बगीचा में इक्कठा होकर बर्थडे पार्टी कर रहे हैं जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी कर दी। इस दौरान केक काट रहे दो युवकों को एक देसी कट्टा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी युवक फरार हो गए। गिरफ्तार युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत के लहमारी गांव के सनौवर अंसारी का पुत्र निषाद अंसारी व नसीब मियां का पुत्र मुन्ना अंसारी बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। - फर्जी कागजात के साथ दो गिरफ्तार मकेर। बालू लदे पकड़े गए ट्रक को रिलीज़ कराने के लिए बुधवार को छपरा सिंगही के मिथिलेश राय व रमेश राय कोर्ट के रिलीज़ आदेश की कथित कॉपी लेकर मकेर थाना पहुंचे और कागजात दिखा गाड़ी रिलीज़ करने को कहा। कागज जांचोपरांत फर्जी पाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि फर्जी रिलीज़ आदेश के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।