दारोगा मिथिलेश साह व सिपाही फारुक अहमद की पुण्यतिथि मनायी गयी
लहलादपुर में दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुक अहमद की पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। 2019 में मढ़ौरा में मुठभेड़ के दौरान उनकी मौत...
18 लहलादपुर में शहीद दरोगा मिथिलेश कुमार के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करते लोग लहलादपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में दरोगा मिथिलेश कुमार साह व सिपाही फारुक अहमद की पुण्यतिथि मनायी गयी। लोगों ने दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने शहीद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह के ईमानदार छवि व कर्तव्य के प्रति वफादारी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा शहीद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह के जीवनी से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। बता दें कि साल 2019 में एसआईटी के दरोगा व जनता बाजार थाना में थानाध्यक्ष के रूप में सेवा देने वाले मिथिलेश कुमार साह व सिपाही फारुक अहमद की मढ़ौरा में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान जान चली गयी थी। पुलिस विभाग में कार्यरत रहने के बावजूद वे लोगों के बीच अपनी ईमानदारी को ले काफी लोकप्रिय थे। यही वजह है की आज भी इस क्षेत्र के स्थानीय लोग उन्हें हमेशा याद करते है। मौके पर बीडीओ नीलेश कुमार, सीओ शम्मी कुमार, थानाध्यक्ष निर्मला सुमन, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर इलियास, पूर्व मुखिया असलम खान, आफताब आलम, शकील अहमद खान आदि मौजूद रहे। मांझी चेक पोस्ट पोस्ट पर जांच के क्रम में लाखों की शराब जब्त,दो गिरफ्तार छपरा, एक संवाददाता। मांझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। जानकारी के मुताबिक यूपी से सारण में टेंपो से शराब लायी जा रही थी। चेकपोस्ट पर जांच की गई तो 139.26 लीटर शराब बरामद हुई। समसुद्दीनपुर रिविलगंज के सोनू कुमार व धर्मेन्द्र कुमार को टेंपो के साथ ही पकड़ा गया। छापेमारी में अखिलेन्द्र प्रसाद, रामकैलाश सिंह, परवेज आलम, सिपाही उपेन्द्र कुमार व गृहरक्षक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।