अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
परसा और एकमा में सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। परसा बाजार में टोटो की ठोकर से चंदन कुमार की मृत्यु हो गई, जबकि एकमा में बाइक सवार निज़ाम अंसारी को ट्रक ने रौंद दिया। दोनों घटनाएँ...
परसा बाजार व एकमा में हुई सड़क दुर्घटनाएं चेतन परसा में टोटो की ठोकर से युवक ने तोड़ा दम फोटो- 17- परसा के मिर्जापुर में रोते बिलखते मृतक के के परिजन व अन्य पेज तीन की लीड परसा/ एकमा,एक संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गयी। हादसे परसा बाजार व एकमा में हुए। मिली जानकारी के अनुसार, परसा बाजार से मकेर रोड स्थित चेतन परसा में टोटो की ठोकर से मंगलवार की दोपहर 24 युवक जख्मी हुआ। स्थानीय दुकानदार उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा ले गए जहां उपचार के पूर्व युवक की मौत हो गई। मृतक मिर्जापुर निवासी चंदन कुमार बताया गया है जो स्व अनिल सिंह का पुत्र था। घटना के बारे में मामा गौड़ीगंवा निवासी विजय सिंह ने बताया कि चंदन मकेर रोड रोड स्थित अपने भाई सुजीत के ऑटो स्पेयर पाट्र्स की दुकान पर गया था। वहां से वह पैदल निकला तभी एक अनियंत्रित टोटो के चालक ने उसे ठोकर मार जख्मी कर दिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद करमुल्लाह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमोद शर्मा भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ठोकर मारने वाले टोटो को पकड़ लिया गया है। घटना के बाद मां आशा कुंवर,बड़ा भाई सुजीत कुमार, मामा विजय सिंह सहित कई अन्य सगे-संबंधियों का रोते-रोते बुरा हाल है। युवक घर पर ही रहकर टेंट-डीजे चलाता था। मामा ने बताया कि उसकी शादी के रिश्ते तय करने को लेकर बुधवार 16 अक्टूबर को बैजलपुर जाने की भी तैयारी परिवार में की जा रही थी। इसके पूर्व ही ऐसी घटना घट गई। सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के एकमा निबंधन कार्यालय के समीप सीवान की ओर से छपरा जा रहे एक बाइक चालक को ट्रक ने रौंद दिया। घटना स्थल पर ही बाइक चालक युवक की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के भीखमाही गांव निवासी क्यामुदीन अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र निज़ाम अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी दो बेटियां व तीन पुत्रों सहित पत्नी के साथ सीवान में डेरा लेकर बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से रहते थे। बताया गया है कि मंगलवार को नगरा निवासी अपने मामा की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान एकमा में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।