Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident in Baniyapur Claims Life of Young Biker Teacher Injured

दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

बनियापुर में कन्हौली संग्राम पेट्रोल पम्प के निकट दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम नीतीश कुमार है, जबकि उसके चचेरे भाई और एक महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 14 Sep 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

घायलों में महिला शिक्षिका भी शामिल कन्हौली संग्राम पेट्रोल पम्प के निकट हुई घटना फोटो 32- बनियापुर में कन्हौली संग्राम पेट्रोल पम्प के निकट हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद बिलखते परिजन बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर में शनिवार की शाम एनएच 331 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। घटना कन्हौली संग्राम पेट्रोल पम्प के निकट हुई। घटना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक लौवां हाता निवासी किशोर राय का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। उसके साथ बाइक पर सवार उसका चचेरा भाई व उगेन राय का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उपचार रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में किया जा रहा है। वहीं, घटना में दरगाही टोला निवासी शिक्षिका हेना खातून भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि जख्मी महिला शिक्षिका के सिर में काफी चोट है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों युवक किसी कार्य को लेकर बनियापुर आये थे। दोनों अपने घर लौट रहे थे। महिला शिक्षिका भी छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी तभी हादसा हुआ। इधर, युवक की मौत की सूचना पर मोहल्ले में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। बनियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें