अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो युवकों की मौत
दिघवारा में मछली मारने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया, जबकि दूसरे युवक सोंधी नदी में नहाते समय फिसलकर डूब गया। दोनों मामलों में मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने शवों को...
दिघवारा में मछली मारने के दौरान युवक नदी में डूबा मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द गांव का युवक नदी में डूबा फोटो-24 आमी में गंगा नदी से शव निकलते ही रोते-बिलखते परिजन पेज तीन की लीड दिघवारा/ दाउदपुर, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में दिघवारा व मांझी थाना क्षेत्र के युवक शामिल हैं। दोनों के घर में कोहराम मचा है। दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी पकड़ी घाट पर मछली मारने के दौरान 25 वर्षीय एक युवक की गंगा नदी में डूब जाने से मौत हो गई। मृतक आमी नरौनी पट्टी गांव निवासी लालबाबू साह का पुत्र अभिमन्यु साह बताया जाता है। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अभिमन्यु गंगा नदी के पकड़ी घाट पर मछली मारने गया था। गंगा नदी में गहरे व पानी की तेज धार के कारण वह डूब गया। सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से युवक के शव को बरामद कर लिया।नदी से शव निकलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द गांव के समीप स्थित सोंधी नदी में नहाने के दौरान डूबने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक के सोंधी नदी में फिसलकर गिरने व डूबने से मौत होने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल नदी से शव ढूंढ निकाला व मांझी सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी स्व अजय सिंह का ज्येष्ठ पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ मंगरू उम्र 20 वर्ष बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई एक सड़क दुर्घटना में मृतक के पिता की दर्दनाक मौत हो गई थी व चार वर्ष पूर्व अज्ञात बीमारी से उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। इससे पहले मृतक की बहन की भी मौत हो गई थी। मृतक अपने माता - पिता की मौत के बाद अपने छोटे भाई मोहित के साथ माड़ीपुर खुर्द में अपने मामा विक्की कुमार सिंह के यहां रहता था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मौके पर मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह, पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद व मांझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पति कृष्णा सिंह पहलवान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।