सर्पदंश से बच्ची की मौत
एकमा के हंसराजपुर गांव में धर्मेंद्र साह की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। मां गीता देवी ने बताया कि बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन छपरा जाते समय उसकी...
एकमा। नगर पंचायत के हंसराजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साह की तीन वर्षीया पुत्री अंशिका कुमारी की मौत सर्पदंश से हो गयी। मां गीता देवी ने बताया कि सर्पदंश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वहां से छपरा ले जाने के क्रम में बच्ची के रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के संबंध में परिजनों ने बताया कि सर्प दंश से बच्ची की मौत हो गई। 30 लीटर देसी शराब के साथ धंधे बाज गिरफ्तार एकमा । स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकारी चंवर से गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर देसी शराब के साथ धंधे बाज को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार की पहचान थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव निवासी प्रभात कुमार गिरि के रूप में हुई है । दूसरी ओर पुलिस ने दो वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह नहरनी चिंतामन टोला निवासी राजकुमार मांझी बताया गया है। केदारनाथ पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि मनी 11 - परसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्व. केदारनाथ पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि में उपस्थित जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव व अन्य परसा,एक संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंटर कॉलेज परसा में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के सदस्य स्व. केदारनाथ पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। सभागार में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि स्व. केदारनाथ पाण्डेय शिक्षकों की आवाज थे जो आजीवन शिक्षकों के कल्याण के लिए समर्पित रहे । मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर गुप्ता,पूर्व सचिव शिक्षक अनीश कुमार,बैजनाथ मिश्रा,अमित कुमार गोकुल,अरुण भाष्कर,मुकेश कुमार वर्मा,उग्रसेन पाण्डेय,महेश दास,पिंटू कुमार सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।