पिकअप के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत,पुत्र घायल
दरियापुर के सुंदरपुर के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। पिता अवधेश राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार घायल हो गया। अवधेश एनजीओ का संचालक था और...
दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के पास हादसा अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव के का निवासी था मृतक पेज तीन की लीड दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने शनिवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद डाला। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय अवधेश राय अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव के बुधनाथ राय का पुत्र था। वह एक एनजीओ का संचालक भी था। उसके घायल पुत्र 17 वर्षीय रौशन कुमार का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वह इंटर का छात्र है। उधर ठोकर मारने के बाद चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। अपनी बुआ के यहां से लौट रहा था अवधेश अवधेश राय केवटिया गांव में अपने पुत्र के साथ बुआ के यहां आया हुआ था। शाम में बाइक से अपने पुत्र के साथ शीतलपुर-परसा पथ से अपने घर लौट रहा था। अभी दो किमी तक ही गया था कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया। संबंधी की बात मानते तो बच जाती जान अवधेश को उसकी बुआ के घर के लोग रोक रहे थे। सभी रविवार को जाने को कह रहे थे लेकिन उसने बात नही मानी और जरूरी काम बता कर वहां से खुशी-खुशी अपने घर को चल पड़ा लेकिन रास्ते में काल के जाल में फंस गया और जान चली गई।उसके रिश्तेदार उपेंद्र राय ने बताया कि आज बहुत अफसोस हो रहा है। बच्चों का कोई नहीं रहा सहारा अवधेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसका बड़ा भाई सीएसपी चलाता था लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। उसे दो पुत्र व एक पुत्री है। सभी अभी पढ़ाई कर रहे हैं जिनकी परवरिश करने वाला अब कोई नहीं रहा। पत्नी रीता देवी सहित सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।