जिला युवा उत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन
सारण में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, नेहरू युवा केंद्र और लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने दीप...
थीमेटिक प्रतियोगिता सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,नेहरू युवा केंद्र और लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधानर में कार्यक्रम का आयोजन फोटो 19 विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते मुख्य अतिथि कुलपति पेज छह छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला संस्कृति व युवा विभाग, नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला युवा उत्सव 2024-25 के अंतर्गत थीमेटिक प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन हुआ। इसका विषय था विज्ञान और प्रौद्योगिकी। युवा उत्सव के अंतर्गत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद के विषय पर प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का नोडल कला संस्कृति व युवा विभाग डॉ विभा भारती ने कहा कि किस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है । सारण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें सही प्लेटफार्म देने की जरूरत है। इसी कड़ी में इस प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है। समन्वयक के रूप में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र रश्मि शबनम गुप्ता, संस्था के डीन अकाडेमिक्स डॉ अभिषेक शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर व कार्यक्राम संयोजक अभिषेक कुमार पासवान, असिस्टेंट प्रोफेसर व सहायक संयोजक सोनिया रोहिल्ला और आदि गणमान्य की उपस्थिति रही। इस विज्ञान प्रदर्शनी व शिल्प मेला के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विजेता को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता के प्रथम स्थान पर आए विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।