मढ़ौरा में जांच के दौरान रिवाल्वर बरामद, एक गिरफ्तार
मढौरा में दयालपुर नहर के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने किशोर रोहित राज को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी के दौरान एक देसी रिवाल्वर बरामद की गई, जिस पर 'मेड इन जापान' लिखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर रोहित...
बरामद देसी रिवाल्वर पर लिखा है ' मेड इन जापान ' मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के दयालपुर नहर के पास वाहन जांच के दौरान एक किशोर को मढ़ौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किशोर बीरेंद्र मांझी का पुत्र रोहित राज बताया जाता है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार रोहित के घर से मढ़ौरा पुलिस ने एक रिवाल्वर भी बरामद किया है। इस देसी रिवाल्वर पर मेड इन जापान लिखा हुआ है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना के सब इंस्पेक्टर पीयूष कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वे दयालपुर नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच उनके पास से एक लड़का दूसरी तरफ जाने लगा जिसे वे रोकने का प्रयास किये तो वह तेजी से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और तलाशी के बाद उसके पास एक मोबाइल बरामद की। पुलिस ने जब मोबाइल की गैलरी चेक की तो उसमें इसका एक फोटो रिवाल्वर के साथ देखा गया और उसके बारे में कडाई से पूछताछ की गई तो उसने रिवाल्वर घर में छुपा कर रखने की बात स्वीकार की। इसके बाद रोहित की निशानदेही पर उसके घर से उक्त रिवाल्वर को बरामद किया गया। इस पर मेड इन जापान लिखा हुआ था। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार रोहित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मढ़ौरा के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार के अनुसार इस छापेमारी टीम में पीयूष कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, नविता रानी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।