तीज को लेकर बाजार रहा गुलजार, दुकानदारों को राहत
पेज चार का बॉटम की दुकानों पर सामान्य दिनों से तीगुनी भीड़ बढ़ गई है। भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस...
कपड़े ,श्रृंगार व पूजन सामग्री की दुकानों पर सामान्य दिनों से तिगुनी भीड़ तीज व्रत को लेकर जयपुरी लहठी की मांग अधिक फोटो 9 तीज को लेकर शहर के हथुआ मार्केट में साड़ी की खरीदारी करती महिलाएं छपरा, नगर प्रतिनिधि। तीज व्रत की तैयारी में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की सुहागिन महिलाएं जुट गई हैं। बाजार में खासकर कपड़े की दुकानों, श्रृंगार दुकान और पूजन सामग्री की दुकानों पर सामान्य दिनों से तीगुनी भीड़ बढ़ गई है। भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक का वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल होता है और विवाह से जुड़ी सभी समस्या दूर होती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है।हरितालिका तीज व्रत कुंवारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं। हरितालिका तीज व्रत निराहार और निर्जला रहकर किया जाता है। तीज को लेकर बाजार में महिलाओं की चहल-पहल बढ़ गई है। साड़ी, सलवार सूट और सुहाग के सामानों की बिक्री बढ़ गई है। शहर के हथुआ मार्केट के आंचल वस्त्रालय के संचालक विशाल ने बताया कि तीज में काले रंग की साड़ी को छोड़कर हरेक रंग की प्रिंटेड वर्क पट्टी वाली साड़ी, बंधेज साड़ी, नेट की साड़ी, चंदेरी सिल्क सूट, कॉटन सूट महिलाओं को भा रहा है। महिलाओं के पसंद के आगे दाम मायने नहीं रख रहा है। लहठी कोरोवारी अरुण कुमार ने बताया कि तीज व्रत को लेकर जयपुरी लहठी की मांग अधिक है। इसके अलावा जयपुरी बाला, कटिंग व फैंसी चूड़ी महिला ज्यादा पसंद कर रही हैं। जयपुरी लहठी 200 से 500 में, चुड़ी 18 से 50 रुपये डिब्बा उपलब्ध है। मंहगाई पर आस्था भारी बाजारों में महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है। शहर के हथुआ मार्केट स्थित वूमेन एरा दुकान से साड़ी खरीद रही प्रभुनाथनागर की गृहिणी सोनम का कहना था कि चाहे जितनी महंगाई हो जाए, व्रत तो करना है। हां, खर्च में थोड़ी कटौती का होना लाजिमी है। वहीं गुदरी की नेहा के मुताबिक, यह सच है कि महंगाई का कहर हम झेल रहे हैं और इसका असर पर्व-त्योहारों पर पड़ा है। बावजूद इसके तीज को पूरी आस्था व भक्ति भावना के साथ मनाना है। भगवान बाजार की मनीषा कहती हैं कि पूजन सामग्री नहीं अपितु आस्था अहम है। सुहागिन महिलाएं सदा से तीज पर्व करती आई हैं। ऐसे में महंगाई से दिक्कतें तो जरुर बढ़ी हैं, लेकिन इससे पर्व-त्योहार तो रूकनेवाला नहीं है। पार्लरों में भी बुकिंग तीज के लिए पार्लरों में भी खूब बुकिंग हो रही है। महिलाएं-युवतियां विभिन्न पैकेज भी ले रही हैं। शहर के एक पार्लर की संचालिका ने बताया कि तीज के अवसर पर उन्होंने भी ऑफर दे रखे हैं। उनके मुताबिक एक हफ्ते पहले से तीज व उसके एक दिन पहले की बुकिंग शुरु हो गई थी। पहले बुकिंग करवाने वाली महिलाओं को विशेष छूट व पैकेज भी मिल रहे हैं। पार्लरों के अलावा एक बार फिर से मेहंदी बाजार भी गुलजार नजर आ रहा है। शहर के विभिन्न बाजारों में बैठने वाले मेहंदी कलाकार पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। मेहंदी कलाकार राजू के मुताबिक यह त्योहार का सीजन उनके लिए बिजनेस देने वाला होता है ,ऐसे में उन्होंने बाहर से कलाकार बुलवाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।