जिले में 23 से 25 तक विशेष अभियान में बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
छपरा में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 23 से 25 सितंबर तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर और अस्पतालों में जाकर कार्ड बनवा...
छपरा, हमारे संवाददाता। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। आयुष्मान पखवारा आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया है। कहा गया है कि जिले में 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान आयोजित कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही जिले के सदर अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी काउंटर पर 2 बजे से 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है। इस योजना के तहत, लगभग 10 करोड़ परिवारों लगभग 50 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।