सॉल्वर गैंग के नामजद अभियुक्त को पकड़ने के लिए रिविलगंज में की छापेमारी
सारण पुलिस ने सॉल्वर गैंग के कोचिंग संचालक प्रभात कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। वे फरार हैं। मास्टरमाइंड कृष्णकांत और उदय ओझा पर भी छापेमारी हुई। छेड़खानी के मामले में करींंगा पंचायत में शांति...
छपरा, हमारे संवाददाता। सिपाही परीक्षा के सॉल्वर गैंग के कोचिंग संचालक व कांड के नामजद अभियुक्त शिक्षक प्रभात कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को आसूचना इकाई के आधार पर छापेमारी की। एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है। एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम ने रिविलगंज प्रखंड के कचनार गांव में भी छापेमारी की। एडिशनल एसपी ने बताया कि वह छपरा में कोचिंग चलाते हैं और सिपाही भर्ती परीक्षा में जो पूर्व में सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं और भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है इसमें यह नामजद अभियुक्त हैं। हालांकि पुलिस की धमक के बाद से वह फरार हो गए। पुलिस उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा इस कांड में मास्टरमाइंड कृष्णकांत से और उदय ओझा के भी ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि तीन दिनों पहले सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। सिपाही परीक्षा के सॉल्वर गैंग के कोचिंग संचालक समेत तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई थी। आपको बता दें कि टीम के सदस्य 6 लाख रुपए लेकर आवेदक को प्रश्न पत्र हल करने का टेंडर ले रखे थे। 22 से छात्रों का मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट भी पुलिस ने जब्त किया है। उन सभी पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। दो पक्षों के बीच लड़की से छेड़खानी के बाद विवाद, शांति समिति की बैठक छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र की करींंगा पंचायत में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की देर शाम लड़की से छेड़खानी के मामले में आपसी विवाद को सुलझाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मुफस्सिल थाना के साथ बैठक कर शांति बहाल कराने का काम किया गया। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले एक लड़की के साथ छेड़खानी की गई थी जिसमें दो पक्ष के बीच आपस में विवाद हो गया। इसी को देखते हुए उस गांव के व आसपास के लोग शांति समिति की बैठक कर मामले को शांत करने का कोशिश किये। शांति समिति की बैठक में रूपेश कुमार शर्मा, अब्दुल कादिर खान, राजू राय, देव कुमार, मोईन खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, एकबाल खान, गोल्डन खान, नरेश राय, अजीजुल खान, सोनलाल मांझी व अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।