Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSignificant Registration for PM Shri Navodaya Vidyalaya Entrance Exam with 3193 Students Enrolled

नवोदय में छठे वर्ग में प्रवेश को लेकर 3193 में कराया रजिस्ट्रेशन

पेज छह छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एचएम डॉ.समरकेतु ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर 7 अक्टुबर को ही रजिस्ट्रेशन की तिथि क्लोज कर दी गई। हालांकि रजिस्ट्रेशन के दौरान बीच-बीच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 17 Oct 2024 09:19 PM
share Share

पेज छह परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित पीएमश्री नवोदय विद्यालय छठे वर्ग होने वाले प्रवेश परीक्षा को लेकर तिथि समाप्ति तक 3193 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एचएम डॉ.समरकेतु ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर 7 अक्टुबर को ही रजिस्ट्रेशन की तिथि क्लोज कर दी गई। हालांकि रजिस्ट्रेशन के दौरान बीच-बीच में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन बार तिथि भी बढ़ाई गई थी साथ ही डीईओ ने सभी बीईओ के साथ में बुलाई गई बैठक के दौरान सभी बीईओ को निर्देशित करते हुए प्रत्येक विद्यालयों से पांच-पांच फॉर्म निश्चित रूप से भरवाने का निर्देश एचएम को दिया था। तिथि समाप्त होने के बाद आए डाटा के आधार पर नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा की तैयारी को लेकर लग गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा अगले साल 18 जनवरी 2025 को नवोदय विद्यालय समिति के जारी गाइडलाइन के अनुसार ली जाएगी इसके लिए जिला में सेंटर भी निर्धारित किया जाना है जिसको लेकर नवोदय विद्यालय समिति कार्य कर रही है। छात्राओं ने जेपीयू कुलपति का फूंका पुतला छपरा। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के गेट पर गुरुवार को छात्र संगठन आरएसए द्वारा जेपीयू के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुलपति पर्यटन मंत्री के समान विश्वविद्यालय की जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में है। स्नातक प्रथम खंड के परिणाम में 95 प्रतिशत छात्रों को फेल या प्रमोट कर दिया गया है, जिससे छात्राओं में आक्रोश है। संगठन ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। लंबित मांगों से डीईओ को शिक्षक संघ ने कराया अवगत छपरा। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मियों के खिलाफ शिकायत की है। संगठन ने मनमानी का आरोप लगाते हुए इन कर्मियों पर कठोर कार्रवाई और उनका तबादला करने की मांग की है। इसके अलावा, शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित मांगों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा। इन मांगों में नगर आवास भत्ता, मेडिकल और मातृत्वकाश एरियर का भुगतान, समय पर वेतन वितरण, और ओपीएस की जगह एनपीएस लागू करने की मांग शामिल है। संगठन ने प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर लंबित मामलों के निपटारे की भी अपील की है। जेपीयू की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुची छपरा। चांसलर कप कबड्डी प्रतियोगिता में जे पी विश्वविद्यालय की पुरुष टीम ने अपने लीग के अंतिम मुकाबले में साउथ सेंट्रल बिहार विश्वविद्यालय को 37-6 से एकतरफा जीत दर्ज की। इस प्रकार दोनों ही वर्गों की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी है। अनिकेत कुमार को इस मैच में मैन ऑफ द मैच व बेस्ट रेडर का पुरस्कार मिला। शौच करने गए युवक का पांव फिसलने से मौत छपरा। जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया लाल टोला गांव के रहने वाला एक 34 वर्षीय युवक के पांव फिसलने से मौत हो गई। वह शौच करने नहर के पास गया था। तभी पांव फिसल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में गुरुवार को कराया। इसुआपुर पुलिस ने छापेमारी कर देसी कट्टा किया बरामद इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव के गोलू सिंह के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया है। थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उसुरी कला गांव का गोलू कुमार अवैध हथियार रखता है। इसके बाद पुअनि उमेश प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर कट्टा को बरामद किया। हालांकि पुलिस को आते देख गोलू कुमार भागने में सफल रहा। उसके खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण के लिए निगम ने बनाई टीम छपरा। छपरा नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना 2.0 अन्तर्गत लाभार्थी आधारित आवास निर्माण हेतु पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण के लिए टीम का गठन किया है। टीम में संतोष कुमार, उप नगर आयुक्त अजित कुमार, पृथ्वी प्रसाद यादव , संतोष कुमार, मनीष कुमार, श्री टार्जन, प्रेम कुमार राय, रवि कुमार, भानु प्रताप सिंह , राजू प्रसाद, अरविन्द कुमार, रमेश राय व अन्य का नाम शामिल हैं। मृतक के परिजनों को सीओ ने चेक दिया लहलादपुर। सउदी अरब में एक हादसे में मृत हुये स्व. मुतुर्जा अली की पत्नी को सीओ शम्मी कुमार ने करीब बारह लाख रुपये का चेक दिया। सीओ ने मृतका की पत्नी अबिदा खातून को ढाढ़स बंधाया व कहा कि रुपयों से किसी की जिंदगी तो नहीं खरीदी जा सकती है लेकिन आगे की जिंदगी की राह आसान की जा सकती है। सीओ ने महिला को ग्यारह लाख इकयानवे हजार चार सौ अड़सठ रुपये का चेक दिया। महिला ने बताया की उसके पति की मौत कुछ माह पहले सउदी अरब में एक हादसे में हो चुकी है। वे घर की गृहस्थी चलाने के लिये कमाने गये थे। सीओ ने बताया कि भारतीय दूतावास रियाद के आदेश पर यह चेक दिया गया है। परसा पुलिस ने दो शराबियों को भेजा जेल परसा। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराबियों में गौड़ीगंवा का राजेश राय उर्फ धीरज कुमार तथा अंजनी का पवन गुप्ता शामिल हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं गुरुवार को जेल भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें