Serious Assaults and Road Accidents in Taraiya Multiple Injuries Reported मारपीट में दस लोग गम्भीर रूप से घायल,एक रेफर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSerious Assaults and Road Accidents in Taraiya Multiple Injuries Reported

मारपीट में दस लोग गम्भीर रूप से घायल,एक रेफर

तरैया के चंचलिया और फरीदनपुर गांव में हुई मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा, एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दस लोग गम्भीर रूप से घायल,एक रेफर

तरैया । थाना क्षेत्र के चंचलिया व फरीदनपुर गांव में हुई मारपीट में सात लोग गम्भीर रूप से हो गये हैं। घायलों में मकेर थाना क्षेत्र के विक्रम कैतुका के कृष्ण मुरारी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों में मुरलीपुर के सत्यदेव साह,राजधानी के किशुन मांझी, फरीदनपुर के निजामुद्दीन व चंचलिया के मुकेश पासवान,धीरज कुमार,विक्रमा मांझी,रोहित कुमार और देवंती देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल,एक रेफर तरैया। थाना के उसरी बाजार पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।

घायलों में पानापुर थाना क्षेत्र के कौंध भगवानपुर के अंकित कुमार का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। घायल रंजीत कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद का तरैया में स्वागत तरैया । प्रखंड के तरैया व छपिया गांव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ता नीरज कुमार , शशि कुमार ,मुन्ना कुमार,इरफान अंसारी,विशु कुमार ,छोटू कुमार राय, मणिकांत सिंह ,पैक्स अध्यक्ष मिथलेश राय ने माला पहनकर स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष सह सांसद ने कहा कि इस बार बिहार में हर हाल महागठबंधन का सरकार बनेगी। पटना जाने के क्रम उक्त स्थलों पर स्वागत किया गया है। डेंगू दिवस पर जिले भर में चला जागरूकता अभियान छपरा, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले में मच्छर जनित रोगों, विशेषकर डेंगू के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों व जिला मलेरिया कार्यालय में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डेंगू के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में सूचित कर उन्हें सतर्क एवं सजग बनाना था। डेंगू दिवस की थीम "देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू हराने के उपाय करें" रखी गई, जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डेंगू एक गंभीर मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ जमा पानी में पनपता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते व कमजोरी शामिल हैं। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीबीडीएस मारूति करूणाकर, सोनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। परिवार नियोजन नियंत्रण को ले आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में भवन कक्ष में परिवार नियोजन सामग्री सूचना प्रबंधन प्रणाली के तहत आशा कार्यकर्ताओं,आशा फेसिलेटर व एनएमओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में छपरा पीएसआई के ट्रेनर राजीव कुमार ने परिवार नियोजन नियंत्रण के बारे में कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला । युवती के साथ दुव्र्यवहार मामले में प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के छपिया गांव में एक युवती के साथ युवकों द्वारा दुव्र्यवहार किया गया। पीड़िता ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर उसी गांव के विशाल कुमार,नितेश कुमार व नागेंद्र कुमार को आरोपित किया है। वहीं प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।