Hindi NewsBihar NewsChapra NewsScholarship and Blanket Distribution Ceremony at Gagan Dev Narayan Singh High School

समाज में बालिका शिक्षा की जरूरत

गड़खा में गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय में छात्रवृत्ति और कंबल वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सीपी सिंह थे। अधिवक्ता आरुषि सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 22 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

गड़खा। गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय में छात्रवृत्ति एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वितरण समारोह की अध्यक्षता हरेंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सीपी सिंह मौजूद रहे। राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा लगातार 24वें साल हुए कार्यक्रम में अधिवक्ता आरुषि सिंह ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा की जरूरत है और हम सभी को इसको आग करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए हम सभी को हर संभव मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश सिंह (सेवानिवृत्त), शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, रंजना सिंह, अधिवक्ता आदित्य वैभव सिंह, अधिवक्ता अक्षता सिंह, डॉ गणेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय, अधिवक्ता विंध्याचल सिंह, अधिवक्ता प्रभात द्विवेदी, अधिवक्ता सर्वेश सिंह, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें