Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSaran Police Bust Solver Gang Arrests Seven Members Seizes Documents and Devices

छपरा में सिपाही परीक्षा के सॉल्वर गैंग के सरगना उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ऑनलाइन परीक्षा में भी करते थे सेटिंग ्रपेज तीन की सेकेंड लीड छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही परीक्षा के सॉल्वर गैंग के सरगना उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्यों को टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 11 Aug 2024 09:18 PM
share Share

अब तक सारण जिले में सॉल्वर गैंग के सात लोगों को एसआईटी व पुलिस टीम कर चुकी है गिरफ्तार पकड़े गए सेंटरों के पास से छात्रों के डाक्यूमेंट्स, ब्लूटूथ, चेक बुक, लैपटॉप आदि डॉक्यूमेंट मिले सिपाही भर्ती के अलावा सीटीईटी, एसटीईटी,सीएमटी,जेई व आइओसीएल में ऑनलाइन परीक्षा में भी करते थे सेटिंग छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही परीक्षा के सॉल्वर गैंग के सरगना उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्यों को टीम ने गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पकड़े गए सॉल्वर गैंग के तीनों सदस्य उदय ओझा गिरोह के हैं। सारण पुलिस लगातार इस पर काम कर रही है। एसपी ने बताया कि एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र से तीनों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पूर्णडीह रविकेश सिंह ,नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के रणधीर कुमार सिंह व रजनीश कुमार मिश्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी एसआईटी व असूचना इकाई की संयुक्त टीम के द्वारा की गई है। अभी भी इस कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक इस गैंग के सात लोगों को पकड़ा गया है और दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। अंतर जिला में भी टीम कर रही है छापेमारी सॉल्वर गैंग के सरगना कृष्णकांत सिंह व उदय ओझा की पुलिस को तलाश है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है और छापेमारी जारी है। हालांकि पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी लेकिन यह भागने में सफल रहे। एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के बाहर भी छापेमारी चल रही है। यह दोनों भी जल्द पकड़े जाएंगे। सॉल्वर गैंग के पास से अब तक ये सामान जब्त अब तक पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग के पास से मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट, डिवाइस ब्लूटूथ, चेक बुक, दो पासबुक, एक लैपटॉप बरामद । जिन लोगों के सर्टिफिकेट्स मिले हैं उन लोगों के नाम पता भी पुलिस नोट कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें