Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSaran Athletes Honored for Achievements in National and State Athletics Competitions

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित

जिला खेल भवन में सारण के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आष्मी कुमारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 Oct 2024 09:27 PM
share Share

जिला खेल भवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह सम्मानित होने के बाद खुश दिखें खिलाड़ी फोटो- 18 सम्मानित होने के बाद जिला खेल पदाधिकारी व एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों के साथ के साथ खिलाड़ी छपरा, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने और पदक जीतने वाले सारण के खिलाड़ियों का अभिनंदन जिला खेल भवन में किया गया। ईस्ट जोन ट्रेक एंड फील्ड में महिला अंडर 20 में आष्मी कुमारी ने हैमर थ्रो में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था। वहीं अंडर 16 पुरुष वर्ग में जेवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में आयुष राज ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं शॉटपुट में देवांशु शेखर ने अंडर 18 आयु वर्ग में द्वितीय, सुमन कुमार ने हैमर थ्रो में अंडर 20 आयु वर्ग में द्वितीय, जागृति सिंह ने अंडर 18 आयु वर्ग के डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में द्वितीय, प्रिंस ने अंडर 20 आयु वर्ग के शॉटपुट में तृतीय और आष्मी कुमारी ने शॉटपुर में अंडर 20 आयु वर्ग का ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में अंडर 23 आयु वर्ग में वरुण सिंह को गोल्ड, देवांशु शेखर को अंडर 18 में गोल्ड, शिवानी कुमारी को अंडर 23 आयु वर्ग में गोल्ड और जागृति सिंह को अंडर 18 आयु वर्ग में द्वितीय , देवांशु शेखर को अंडर 18 में द्वितीय स्थान मिला था। सभी खिलाड़ियों का सम्मान जिला खेल भवन में जिला खेल पदाधिकारी शमीम अहमद की उपस्थिति में वरिष्ठ खिलाड़ियों और समाजसेवियों द्वारा किया गया। इनमें सुरेश प्रसाद सिंह,सभापति बैठा,हरेंद्र , मुकेश कुमार यादव, शक्ति सिंह, मेराज खान, निर्मल ठाकुर, हरेंद्र दास, पंकज कश्यप,सोनू बाबा,नीतीश कुमार पांडेय,दीपक सिंह,अजीत कुमार सिंह, सहित जिले के तमाम खेल प्रेमी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें