बुद्ध चेतना परिषद का वार्षिकोत्सव संपन्न
छपरा, एक संवाददाता।बुद्ध चेतना परिषद सारण के तत्वावधान में गुदरी स्थित मौर्य हॉस्टल में मैट्रिक परीक्षा-2024 में तत्वावधान में गुदरी स्थित मौर्य हॉस्टल में मैट्रिक परीक्षा-2024 में उत्कृष्ट अंक लाने...
छपरा, एक संवाददाता।बुद्ध चेतना परिषद सारण के तत्वावधान में गुदरी स्थित मौर्य हॉस्टल में मैट्रिक परीक्षा-2024 में उत्कृष्ट अंक लाने वाले कुल 31 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही वर्ष 2023-24 में सरकार के विभिन्न पदों पर नियुक्त कुशवाहा समाज के कुल 26 व्यक्तियों को परिषद द्वारा विशिष्ट सम्मान के तहत मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । विचार संगोष्ठी "सामाजिक उत्थान में नारी शिक्षा का महत्व" विषय पर डॉ चंद्रशेखर कुशवाहा, भैरव भक्त, रामेश्वर प्रसाद, ब्रजेश कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, सुमन कुमार सिंह, चंद्रावती कुमारी, ज्योति रानी, डॉ. पुष्पा व मनोज कुमार ने प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ उज्जवल कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह थे । कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा , सचिव अवधेश कुमार सिंह व छात्रावास अधीक्षक इंद्रदेव सिंह उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प व मंच संचालन राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।