Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRudra Pratap Tripathi Selected for Bihar Volleyball Championship U14 Team

बिहार वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए रूद्र का चयन

दिघवारा के रुद्र प्रताप त्रिपाठी का चयन बिहार वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए सारण की अंडर 14 टीम में हुआ है। वह भागलपुर में चल रहे चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। रुद्र, जो 7वीं कक्षा का छात्र है, अपने परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 5 Oct 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। नगर पंचायत दिघवारा के वार्ड एक सैदपुर निवासी व पेशे से लोको पायलट सदा कल्याण त्रिपाठी और तारा देवी के पुत्र रुद्र प्रताप त्रिपाठी का चयन बिहार वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए सारण की अंडर 14 टीम में हुआ है। वह वर्तमान समय में भागलपुर में चल रहे बिहार वालीबॉल चैंपियनशिप में सारण टीम का हिस्सा हैं जो 4 से 9 अक्टूबर तक चलेगा। रुद्र बीबीसी क्लब सैदपुर का उदीयमान खिलाड़ी है और दिघवारा सेंट्रल स्कूल सैदपुर के वर्ग सातवीं का छात्र हैं। बकौल रुद्र वह बड़ा होकर वालीबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने परिवार व राज्य का नाम रौशन करना चाहता है। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहा है और अच्छे खिलाड़ियों से ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहा है। उसके चयन पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार राय,आरजेएस कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह,मो.खुर्शीद आलम,सोनू सिंह,प्रो.कन्हैया सिंह,एएसआई सुनील कुमार राय,शिक्षक एन के संतोष,कुमार शंभू,शिवजी राय,धनंजय कुमार सिंह,तरुण कुमार सिंह व मो.खुर्शीद समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें