रिविलगंज में प्रसिद्ध विसर्जन मेला शुरू, प्रशासन सतर्क
गोरिया-छपरा से लेकर इनई तक रिविलगंज क्षेत्र में धार्मिक उत्साह बढ़ा है। नवमी के बाद महावीरी विसर्जन मेला शुरू हुआ है। श्रद्धालु देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को घर-घर ले जा रहे हैं। शनिवार को विसर्जन के...
गोरिया-छपरा से लेकर इनई तक पूरे रिविलगंज क्षेत्र में धार्मिक उत्साह परवान चढ़ा शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद मेले का होगा समापन फोटो 27 - प्रतिमा विसर्जन को हनुमान जी की को ले जाते श्रद्धालु पेज तीन की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज में नवमी के सात दिनों के बाद परंपरागत रूप से होने वाले प्रसिद्ध महावीरी विसर्जन मेला का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया है। पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जा रहा है। युवकों द्वारा देवी-देवताओं की ट्राली को खींच कर भक्तों के दरवाजे-दरवाजे ले जाया जा रहा है,जहां घर पधारे वीर बजरंगबली व माता दुर्गा जी के दर्शन-पूजन कर माताएं बहनें, बुजुर्ग सभी नगरवासी धन्य हो रहे हैं। घर-घर में धूप, दीप, नैवैद्य, मन्नि अर्पित कर लोग श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करके घर-परिवार सहित जग के कल्याण के लिए मंगल कामना कर रहे हैं। गोरिया-छपरा से लेकर इनई तक पूरे रिविलगंज क्षेत्र में धार्मिक उत्साह परवान चढ़ा है। जय श्रीराम, जय माता दी, जय बजरंगबली आदि धार्मिक जयकारा व प्रतिमाओं के पास बज रहे ढोल नगाड़े व डंके की गगनभेदी आवाज से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से भर गया है। प्रत्येक अखाड़े के पीछे युवाओं का हुजूम था।देवी-देवताओं के प्रति श्रद्धालुओ की आस्था परवान पर है। मान्यता है कि साल में एक बार शारदीय नवरात्र में हनुमान लला अपने ननिहाल गौतम स्थान रिविलगंज में आते हैं। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि से कार्तिक माह की प्रथमा तिथि तक हनुमान लला की पूजा-अर्चना की जाती है। आगत-भाव, पूजा-पाठ आदि से प्रसन्न होकर हनुमान लला आसपास के गांवों में भ्रमण कर लोगों को आशीर्वाद देते हैं। मेला देखने के लिये काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद मेला समाप्त हो जाएगा। डीजे व आर्केस्ट्रा में झूमे युवा विसर्जन जुलूस में जिला व पुलिस प्रशासन के मनाही के बावजूद डीजे व आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ। पिछले दिनों शांति समिति की बैठक में लाइसेंस धारी के साथ इस बात पर सर्वसम्मति बनी थी कि विसर्जन जुलूस में डीजे आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन रात में विभिन्न अखाड़ों की प्रतिमाओं के पीछे डीजे आर्केस्ट्रा की धुन पर युवा थिरक रहे थे। साथ लगायें प्रतिमा विसर्जन को लेकर विधि व्यवस्था का डीएम -एसपी ने लिया जायजा ब्रह्मपुर पुल पर पुलिस बल की हुई तैनाती रिविलगंज की ओर जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक प्रतिमा विसर्जन को लेकर नदी में भी पुलिस पेट्रोलिंग तेज एडिशनल एसपी व एसडीओ कर रहे हैं कैंप वीडियोग्राफी, ड्रोन व ड्रैगन लाइट से भीड़ की गतिविधि पर पुलिस रख रही है नजर छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज में प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को देखते हुए ब्रहमपुर पुल से लेकर मांझी थाना क्षेत्र के आसपास सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम अमन समीर व एसपी डॉ कुमार आशीष ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने में समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए नदी में भी विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। रिविलगंज थाने में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। एडिशनल एसपी सदर राज किशोर सिंह, एसडीएम लक्ष्मण तिवारी कैंप कर रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर से ही हाजीपुर को गाजीपुर से जोड़ने वाले एन एच पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए ब्रहमपुर पुल पर ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस रूट से गाड़ियों का आना-जाना बंद है। गोदना मोड़, सेमरिया, रिविलगंज बाजार जहां-जहां अति संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां के मकान की छतों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मी एक-एक व्यक्ति की गतिविधि वहीं से देख रहे थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी, दंगा निरोधक, एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया कि रिविलगंज में कुछ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है। विसर्जन के बाद वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी। बड़े भाई राम से मिलकर विह्वल हुए भरत, आंखों से छलके आंसू दर्शक भी भावविभोर हो गये और आज के दौर में भाइयों के बीच के इस प्रेम को सराहने लगे फोटो 9 - एक दूसरे से गले मिलते भाई भरत व राम फोटो 10 भरत मिलाप के समय का दृश्य पेज चार की बॉटम छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित समारोह में जब आदर्श भाई के प्रतीक भरत जी अपने बड़े भाई श्रीराम से मिले तो उनकी आंखों से अश्रुधारा बह चली। दर्शक भी भावविभोर हो गये व आज के दौर में भाइयों के बीच के इस प्रेम को सराहने लगे। श्रीराम जी की की यात्रा भाई भरत से मिलने पर पूरी हुई। उनके साथ लक्ष्मण जी भी एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश हुए। श्रीराम जी ने भरत जी को गले लगा लिया व स्नेह से एक-दूसरे को निहारने लगे। भरत मिलाप को देखने के लिए हर कोई आतुर रहा। चौदह वर्षों के वनवास की अवधि पूरी करके श्रीराम अयोध्या लौटे तो उन्हें देखकर भरत भावुक हो उठे। भाव-विह्वल हो भाइयों ने बारी-बारी से एक-दूसरे के गले मिलकर स्नेह बांटा। काफी संख्या में महिला व पुरुष भरत मिलाप देखने के लिए पहुंचे थे। स्थानीय युवाओं ने भरत मिलाप शोभा यात्रा के स्वागत के लिए काफी तैयारी की थी। शोभा यात्रा भरत मिलाप चौक पर पहुंचते ही लोगों ने पुष्पों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फूलों का वर्षा की। रथ पर विराजमान भगवान श्री राम-लक्ष्मण, महर्षि वशिष्ठ जी की विधिवत पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतारी गयी। मालूम हो कि पिछले 64 वर्षों से भरत मिलाप चौक पर यह समारोह बहुत धूमधाम से मनाया जाता रहा है। यह शोभा यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए पुन: भरत मिलाप चौक पर पहुंची। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए गुरुवार की रात भीड़ उमड़ पड़ी। चारों भाइयों के मिलन को देख लोगों की आखें भर आईं। सुसज्जित मंच पर जैसे ही मिलन संपन्न हुआ कि लोगों ने पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया। आयोजक समिति के सदस्यों व सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी, पुलिस कर्मी सकुशल मेला संपन्न होने पर राहत की सांस ली। इससे पहले मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम पूर्व महापौर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी, समाजसेवी ममता सिन्हा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाई भरत और मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे लिए आज भी आदर्श हैं। अमित कुमार, डॉ नेहा पांडे ,भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र यादव,सोनू यादव,अशोक राय,जितेंद्र राय,लक्ष्मण राय,विनोद यादव,कृष्ण प्रसाद,रवि कुमार,दिलीप कुमार,जावेद सलीम सौम्या सौरभ व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।