इसुआपुर में तीन पूजा स्थलों पर होगा रावण वध कार्यक्रम
इसुआपुर में तीन पूजा स्थलों पर रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 36 पूजा कमेटियों ने प्रशासन के पास लाइसेंस के लिए आवेदन दिए हैं। विजयादशमी पर 40 से 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। पूजा...
इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तीन पूजा स्थलों पर रावण वध का कार्यक्रम होगा। अब तक 36 पूजा कमेटियों द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिए गए हैं जो पिछले वर्ष से 2 कम है। इसुआपुर ,निपनिया व मुड़वां बाजारों पर दुर्गा पूजा स्थलों के पास विजयादशमी के दिन दशानन रावण के 40 से 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन कर आतिशबाजी की जायेगी वहीं इसुआपुर,सढ़वारा, गम्हरियां, शामकौरिया, नवादा, सहवां, अगौथर, आजाद चौक परसा, केरवां, मुड़वां, निपनियां समेत 36 दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा पूजा पंडालों के लाइसेंस के लिए प्रशासन के पास आवेदन दिए गए हैं। आवेदन में पूजा से संबंधित कार्यक्रमों, व्यवस्था व प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट इत्यादि का जिक्र किया गया है। अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों से राय विमर्श भी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।