रसूलपुर में धूमधाम से मनी गांधी और शास्त्री जी की जयंती
रसूलपुर में महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। आर एन हाई स्कूल में कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और छात्रों ने गांधी और शास्त्री के तैल चित्रों पर फूल अर्पित किए। समाज में...
रसूलपुर।थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी और लाल बहादूर की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। आर एन हाई स्कूल योगियां में प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव की अध्यक्षता मे मनी जयंती में शिक्षक व छात्रों ने गांधी और शास्त्री जी के तैल चित्रों पर फूल मालायें अर्पित की।स्थानीय चट्टी पर स्थित राजेन्द्र स्मारक चौक पर अधिवक्ता शशि भूषण त्रिपाठी के नेतृत्व में मनी जयंती पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। शिक्षाविद एवं प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में रसूलपुर पंचायत के मुखिया रीता देवी एवं उनके पति व्यवसाई मिथलेश प्रसाद, देवपुरा पंचायत से चार बार मुखिया रही गुड़िया देवी एवं उनके पति मुन्ना शाही, कृष्ण कुमार, शिक्षा एवं संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए रमेश सजल जी और असहनी पंचायत के सरपंच सुशील सिंह को राजेंद्र स्मारक समिति के तरफ से समान्नित किया गया। इस कार्यक्रम में उपमुखिया मनोज सोनी, दादा जी, शिक्षक राजनाथ सिंह एवं अनेकों ग्रामीण एवं व्यवसाई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।