क्षत्रिय समाज के बिखरे लोगों को करेंगे एकजुट: राजेश
मढ़ौरा के करणी सेना के संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वे क्षत्रिय समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए काम करेंगे। सोनपुर में राज्य स्तरीय करणी सेना का सम्मेलन केवल संगठन को विस्तारित करने के उद्देश्य...
मढ़ौरा, एक संवाददाता। करणी सेना के स्थानीय संयोजक राजेश कुमार सिंह रविवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में क्षत्रिय समाज के बिखरे लोगों को एकजुट करेंगे ताकि क्षत्रिय सामाज के लोगो एकजुट और मजबूत करेंगे। इन्होंने कहा कि सोनपुर में राज्य स्तरीय करणी सेना का सम्मेलन कराने का उद्देश्य कोई राजनीतिक नहीं है। यह सिर्फ संगठन को विस्तारित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मौके पर राजेश सिंह की अगुवाई में मढ़ौरा से 100 से अधिक चार पहिया वाहनों का काफिला सोनपुर में आयोजित राज सम्मेलन के लिए निकला। इस मौके पर ठाकुर अमर सिंह, पवन सिंह, डॉ रंजीत ,राकेश सिंह, राजू सिंह,प्रभात सिंह, सुजूत सिंह, लव सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।