Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराRailway Extends Special Train Service Between Gwalior and Baruni for Passenger Convenience

त्योहारों को लेकर जंक्शन के रास्ते ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 35 फेरों के लिए चलेगी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब 35 अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी, जिससे यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 30 Sep 2024 09:26 PM
share Share

रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग व यात्रा की सुविधा को देखते हुए उठाया उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा से ग्वालियर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को लेकर ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेन 35 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन के रास्ते ग्वालियर बरौनी विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 04137 ,04138 के परिचालक की अवधि में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है। यह ट्रेन ग्वालियर और बरौनी के बीच साप्ताहिक आधार पर चलती है और अब इसके संचालन की अवधि 35 अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दी जाएगी। ग्वालियर से ट्रेन 29 दिसंबर, तक हर सप्ताह के निर्धारित दिनों पर ग्वालियर से बरौनी के लिए चलेगी। गाड़ी का संचालन इस विस्तारित अवधि में कुल 35 फेरों के लिए होगा जिससे ग्वालियर और बरौनी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी। जबकि बरौनी से यह ट्रेन 30 दिसंबर तक बरौनी से ग्वालियर के लिए चलेगी। इस ट्रेन का भी संचालन 35 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे बरौनी से ग्वालियर की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।विस्तारित अवधि के दौरान इस विशेष ट्रेन का समय, ठहराव और अन्य परिचालन संबंधी जानकारी पूर्ववत ही बनी रहेगी।रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रा की सुविधा को देखते हुए उठाया है। यह निर्णय यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा और उनकी यात्रा की योजना को सुगम बनाएगा।इस विस्तार से यात्रियों को यात्रा की सुविधा में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे वे अपनी यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक तरीके से पूरा कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें