Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराProtests in Dariyapur and Surrounding Blocks Demand Smart Meter Halt and Land Survey Suspension

मांगों को लेकर भाकपा ने किया धरना- प्रदर्शन

दरियापुर, मढौरा और जलालपुर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। उन्होंने स्मार्ट मीटर और भूमि सर्वे पर रोक लगाने की मांग की। धरने के बाद, उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 Oct 2024 08:52 PM
share Share

दरियापुर समेत अन्य प्रखंडों में दिया गया धरना 6 - दरियापुर प्रखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना देते भाकपा कार्यकर्ता 1 - जलालपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को धरना देते भाकपा किसंसभा के कार्यकर्ता दरियापुर/ मढौरा/ जलालपुर, एक संवाददाता। भाकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना -प्रदर्शन किया। दरियापुर में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इनकी मुख्य मांगों में स्मार्ट मीटर व भूमि सर्वे पर अविलंब रोक लगाना आदि शामिल है। धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की भी मांग की। कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। नेतृत्व राज्य परिषद सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता व डॉ के एन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। दुर्गा प्रसाद,किशोरी प्रसन्न राय,परमात्मा प्रसाद गुप्ता,नंदकिशोर राय,रामराज सिंह,रजनीकांत व मीडिया प्रभारी विजय कुमार साह आदि शामिल हुए। उधर मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारी शिल्हौरी कालेज के सामने एकत्र हुए और झंडा बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जुलूस का नेतृत्व किसान सभा के जिला संयोजक भरत राय और भाकपा के जिला सचिव रामबाबू सिंह कर रहे थे । भूसर्वे और स्मार्ट मीटर स्थगन से संबंधित सात सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा और सकारात्मक आश्वासन के बाद वार्ता समाप्त हुई । रामबाबू सिंह ने कहा कि जमीन संबंधी लंबित मामलों के निष्पादन के बाद ही भूमि सर्वे लागू होना चाहिए। मोहन प्रसाद , संजय सिंह , चमचम महतो ,रजाक हुसैन आदि मौजूद थे । भाकपा ने किसान सभा के बैनर तले जलालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर किसान नेता नागेंद्र राय के नेतृत्व में धरना दिया। धरना के बाद नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को दिया। दिए ज्ञापन में भूमि सर्वे से पूर्व भूमि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने व भ्रष्टाचार बंद करने, दाखिल खारिज नामांतरण, परिमार्जन में कंप्यूटर कार्य शीघ्र पूरा करने, कैथी, उर्दू, फारसी के जानकार सहित पंचायतों में हेल्पडेस्क स्थापित करने, सरकारी एवं मठ की जमीनों में बसे भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पर्चा देने, बिजली के स्मार्ट मीटर को वापस लेने व दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने, राशनकार्ड बनाए जाने में गड़बड़ी दूर किए जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। धरना में पप्पू सिंह कुशवाहा, सुरेमन साह, बद्री साह, सुल्तान खान, मुखिया नागेन्द्र मांझी, नारायण मांझी, दीपक दास, सत्यनारायण राम, रामेश्वर महतो, अस्पताली मांझी, चन्द्रकान्त शर्मा, सुमन राम व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें