बीडीसी की बैठक में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध
बैठक में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया ख कमला देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव समेत कई पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए।...
बैठक में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया 18 - मांझी में आयोजित बीडीसी की बैठक में शामिल मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव, प्रखंड प्रमुख कमला देवी व अन्य सदस्य गण दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव समेत कई पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए। बैठक में एक स्वर में बिजली विभाग द्वारा लगवाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। एक प्रस्ताव पारित कर समिति के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर आम उपभोक्ताओं पर एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है, जो सरासर गलत है। मांझी प्रखंड में स्मार्ट मीटर नही लगाया जाए। वहीं प्रखंड प्रमुख कमला देवी द्वारा सरयूपार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने व पुलिस चौकी को सक्रिय करने की मांग की गई। बैठक में पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वहीं क्षेत्र में विकास को लेकर कई सवाल उठाए गए सदस्यों ने पशु अस्पताल की स्थिति के अलावा बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जीविका बैंक, जन्म व मृत्यु पंजीयन,नल- जल, सड़क व पुल- पुलिया आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में सीओ सौरभ अभिषेक, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार समेत विभिन्न विभागों के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।