Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Conduct Flag March in Baniyapur for Peaceful Navratri Celebrations

बनियापुर व सहाजितपुर में निकाला फ्लैग मार्च

फ़ोटो-17 - बनियापुर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च ने को लेकर पुलिस ने संवेदशील इलाको में फ्लैग मार्च किया। बनियापुर तथा सहाजितपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। बनियापुर बाजार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 7 Oct 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

फ़ोटो-17 - बनियापुर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च बनियापुर, एक प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने संवेदशील इलाको में फ्लैग मार्च किया। बनियापुर तथा सहाजितपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। बनियापुर बाजार के अलावे फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के सतुआ, पैगम्बरपुर, भुसाव पंचायतों में निकाला गई। बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व सहाजितपुर थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्र पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है। पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस ने किसी भी तरह की गतिविधियों की जानकारी देने की अपील भी की। वहीं पूजा के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई। अश्लील गीते बजाने तथा डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें