दिघवारा में पुलिस टीम पर हमला, चार चोटिल
उन्हचक गांव में पुलिस के छापेमारी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार और उसके भाई सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर...
पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ की हाथापाई दिघवारा, निसं। थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव में रविवार की देर रात अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी करने गई दिघवारा पुलिस पर अभियुक्तों ने हमला कर दिया। धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। इस दौरान चार पुलिस कर्मी चोटिल हुए। हालांकि पुलिस ने इस दौरान मुख्य अभियुक्त समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक सितंबर की रात्रि थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव स्थित अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार के घर पुलिस बल के साथ छापेमारी की जा रही थी कि इसी बीच अभियुक्त के अलावा घर के सभी सदस्यों द्वारा पुलिस के साथ उलझ गया व हाथापाई करने लगा। इस दौरान एक महिला पुलिस व अन्य पुलिस जवान की वर्दी फाड़ दी । इस क्रम में चार पुलिस कर्मी चोटिल भी हुए। पुलिस ने अभियुक्त सुदीप प्रसाद के दोनों पुत्र धर्मेंद्र कुमार व सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल पुलिस कर्मियों में प्रमोद कुमार, उर्वशी कुमारी, रंजू प्रसाद व राज कुमार बताया जाता है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में उपचार किया गया। उधर पीड़ित पक्ष ने मध्य रात्रि घर में घुसकर पुलिस वालों द्वारा परिजनों को मार पीट कर घायल करने व धमकी देने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।