पति ने ही पत्नी शिखा पर किया था चाकू से हमला, खुद गर्दन काट की थी खुदकुशी
पीएमसीएच में घायल दीपशिखा का चल रहा इलाज क और आसपास के लोगों ने घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया बेटे को समोसा खरीदने के लिए भेज दिए थे चंदन, पति-पत्नी में हुआ था आपसी विवाद हिन्दुस्तान फॉलोअप छपरा,...
पीएमसीएच में घायल दीपशिखा का चल रहा इलाज पुलिस पदाधिकारी ने बयान दर्ज किया घटनास्थल पर ही चंदन की हो गई थी मौत, मकान मालिक और आसपास के लोगों ने घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया बेटे को समोसा खरीदने के लिए भेज दिए थे चंदन, पति-पत्नी में हुआ था आपसी विवाद हिन्दुस्तान फॉलोअप छपरा, हमारे संवाददाता। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी की रहने वाली चंदन की पत्नी दीपशिखा देवी ने पीएमसीएच में पहुंची भगवान बाजार पुलिस को अपना बयान बुधवार की रात दर्ज करा दिया है। उसने अपने दिए गए बयान में कहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। पति ने उन पर चाकू से हत्या की नीयत से वार कर जख्मी कर दिया। वह खुद किचन से तेज हथियार लाकर गर्दन पर चला लिए जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बयान में यह भी कहा गया है कि उन्होंने बच्चों को समोसा खरीदने के लिए बाहर भेज दिया था। जख्मी हालत में मकान मालिक और आसपास के लोग छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके बाद मुझे पटना रेफर किया गया। फिलहाल पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। उधर भगवान बाजार थाने में पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मालूम हो कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोड़ के पास किराए के मकान में रह रहे पति पत्नी के बीच मंगलवार की देर शाम हुए विवाद में पति ने पत्नी को चाकू मार घायल कर दिया था और खुद को चाकू मार खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। मृतक 50 वर्षीय चंदन कुमार गुप्ता बताए जाते हैं। मकान मालिक और आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में शिखा को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया था जिसके बाद डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था। फॉरेंसिक जांच टीम भी इस घटना की जांच कर रही है। चाकू व पहसुल को घटनास्थल से थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने जब्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।