पोषण मेला के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
दाउदपुर में पोषण माह के अंतर्गत मांझी में पोषण मेला आयोजित किया गया। सीडीपीओ चंद्रकांती कुमारी और अन्य अधिकारियों ने उद्घाटन किया। सेविकाओं ने व्यंजन प्रदर्शनी और रंगोली बनाई। कार्यक्रम में गर्भवती...
दाउदपुर(मांझी)। पोषण माह के अंतर्गत सोमवार को मांझी में बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीडीपीओ चंद्रकांती कुमारी, सीओ अभिषेक सौरभ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया। आयोजित मेल में सेविकाओं व सहायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण खाद्यान की प्रदर्शनी की आकर्षक रंगोली भी बनाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी द्वारा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गोद भराई के तहत दो महिलाओं को उपहार स्वरूप डलिया भेट की तथा छोटे छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर सीडीपीओ ने मेले में पधारे नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों को देना जरूरी है। गर्भवती माता एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ ने कहां की इस मेला का मुख्य उदेश्य अमाजनों में स्वास्थ, पोषण व स्वच्छता से संबंधित जागरूकता लाना है। महिला पर्यवेक्षिका हिना परवीन, आशा कुमारी,रजनी कुमारी,सीमा कुमारी,अंबालिका कुमारी, रूपा कुमारी सहित सभी सेविका व सहायिका मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।