Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराNight Watchmen Union Protests for Labor Rights and Minimum Wage in Chhapra

न्यूनतम मजदूरी के लिए रात्रि प्रहरी संघ ने दिया धरना

विधालय रात्रि प्रहरी संघ ने चार सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर दिया धरना चौक पर बुधवार को धरना दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिंटू कुमार बैठा ने की। वक्ताओं ने कहा कि सूबे की सरकार विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 11 Sep 2024 04:03 PM
share Share

विधालय रात्रि प्रहरी संघ ने चार सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर दिया धरना 7- नगर पालिका चौक पर बुधवार को धरना देते रात्रि प्रहरी संघ के लोग छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के सदस्यों ने रात्रि प्रहरी को श्रम कानून नियम के तहत न्यूनतम मजदूरी व प्रहरी कर्मचारी नियमावली में संशोधन कर 60 वर्ष के लिए नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर बुधवार को धरना दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिंटू कुमार बैठा ने की। वक्ताओं ने कहा कि सूबे की सरकार विद्यालय प्रहरियों के साथ अन्याय कर रही है। इससे सारण के 300 से अधिक प्रहरियों में असंतोष है। विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से रखे गए इन प्रहरियों ने कहा कि वे पिछले चार-पांच सालों से विद्यालय की देखरेख कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ससमय मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता। यहां तक कि उन्हें सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी का नियमावली में संशोधन कर रात्रि प्रहरी को 60 बर्ष के लिए नियमित कर उनकी सेवा पुस्तिका को संधारित किया जाए। रात्रि प्रहरी को श्रम कानून के नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी ऑनलाइन के माध्यम से ससमय कराया जाए। रात्रि प्रहरी कर्मचारी का पद सृजित करते हुए योग्यता के आधार पर परिचारी, निम्न वर्गीय लिपिक में समायोजन करने का भी लोगों ने मांग किया। जिला सचिव अजय कुमार राय ने कहा कि रात्रि प्रहरी कर्मचारी सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेवारी के साथ कर रहे हैं। मालूम हो कि सारण में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 300 से अधिक रात्रि प्रहरी कार्य कर रहे हैं। धरना के बाद प्रहरियों का एक शिष्टमंडल डीएम अमन समीर, डीईओ व एसडीएम सदर को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। धरना पर महेश राय,रणजीत प्रसाद यादव,सचिन कुमार,सुरेश माझी, सुमित सिंह, मुन्ना राज, अनिल कुमार, सुरेश सिंह समेत दर्जनों बैठे थे। परसा नगर पंचायत के सैदपुर में जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त -फोटो-8 परसा नगर पंचायत के सैदपुर में जमीन से अतिक्रमण हटाता जेसीबी परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा बाजार वार्ड 12 सैदपुर में वर्षों से जमीन पर किए गए अतिक्रमण से वहां नल जल के कार्यों में हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को कब्जे में की गयी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर ईओ रजनीश कुमार,जेईई गौतम कुमार,अमीन सुनील सिंह,कर्मी विजय दास सहित दर्जनों कर्मियों व स्थानीय दरियापुर पुलिस के सहयोग से नगर प्रशासन ने उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में सफल हुई। जमीन अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद वहां नल जल की टंकी बनाने में सहूलियत होगी। मालूम हो कि वहां टंकी नहीं बनाए जाने के कारण पूर्व में कराए गए बोरिंग से नल जल की आपूर्ति नहीं हो रही थी। पूर्व में किए गए दो-तीन बार नोटिस के बावजूद भी जब लोगों ने जमीन खाली नहीं किया तब बुधवार को नगर पंचायत की जेसीबी के मदद से अतिक्रमण हटाया गया। कोपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने की जगी उम्मीद जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की कोपा नगर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने की उम्मीद जग गई है। मालूम हो कि कोपा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिणत किए जाने की मांग को लेकर नगर पंचायत की चेयरमैन रोकसाना खातून के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बुस्तामी खान ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 2 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिल कर पत्र दिया था। पत्र दिए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस दिशा में शीघ्र पहल करने का भरोसा दिया था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को इस दिशा में शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह ने इस संबंध में भेजे गए पत्र की प्रति कोपा नगर पंचायत की चेयरमैन रोकसाना खातून को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें