Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNew Executive Members Elected in Rivilganj Primary Teachers Union Demand for Optional Transfers

रिविलगंज प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने मनोहर चंद

फ़ोटो 12 चुनाव के बाद विक्ट्री साइन दिखाते प्राथमिक शिक्षक संघ के नए पदाधिकारीक संघ का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ । सरकार से एच्छिक ट्रांसफर की मांग की गई और सरकार की ट्रांसफर नियमावली की प्रति जलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 Oct 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

फ़ोटो 12 चुनाव के बाद विक्ट्री साइन दिखाते प्राथमिक शिक्षक संघ के नए पदाधिकारी छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। रिविलगंज प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ । सरकार से एच्छिक ट्रांसफर की मांग की गई और सरकार की ट्रांसफर नियमावली की प्रति जलाई गई। ऑनलाइन हाजिरी पर आपत्ति जताई गई और विद्यालय का समय दस से चार करने की मांग की गई।रिविलगंज प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची में प्रखंड अध्यक्ष मनोहरचंद गुप्त,प्रखंड सचिव रितेश कुमार पांडे,वरीय उपाध्यक्ष के पद पर केशव नारायण यादव ,राजीव रंजन तिवारी,मीना कुमारी, नागेंद्र कुमार,श्रीकांत राम, उपसचिव मधु कुमारी,दयाशंकर यादव,रेखा कुमारी,रेणु कुमारी,धर्मेंद्र ठाकुर,अर्चना कुमारी, कार्यालय सचिव सुधीर कुमार महतो,और अंकेक्षक रत्नेश यादव व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बनाये गए है। उक्त चुनाव प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ,महासचिव घनश्याम यादव , उप महासचिव मनोज कुमार ,सचिव जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में सारण जिला में संयोजक सुरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, संजय कुमार राय,अजीत सिंह , शिखा सिन्हा,सुमन यादव,मनीष कुमार,,कौशल यादव ,लालबदन रायजी के उपस्थिति थे। जिले में 23 से 25 अक्टूबर तक बुनियाद केन्द्रों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण यूडीआईडी कार्ड निर्माण व बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के लिए आवेदन शिविर लगाकर प्राप्त जाएंगे संबंधित लाभुक शिविर में पहुंचकर करें अपना आवेदन छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला दिव्यांगजन सशक्तिरण कोषांग अन्तर्गत संचालित योजना दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआईडी कार्ड निर्माण व बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के आवेदन के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है । बुनियाद केन्द्र सदर, बुनियाद केंद्र मढ़ौरा व बुनियाद केन्द्र दिघवारा, सोनपुर में 23, 24 व 25 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें संबंधित लाभुक अपना आवेदन दे सकेंगे । शिविर के सफल संचालन के लिये जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित पदाधिकारियों के कर्तव्य व दायित्वों को निर्धारित किया है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर के नियंत्री पदाधिकारी होंगे। शिविर के सफल संचालन में संबंधित बुनियाद केन्द्र प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।शिविर के लिये हॉल, विद्युत आपूर्ति तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। शिविर में चिकित्सकों, विशेषज्ञों व दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है।सभी नियंत्री प्राधिकारी को शिविर के आयोजन के पूर्व अपने पंचायत स्तरीय कर्मियों, मुखिया सरपंच व जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर शिविर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वैसे दिव्यांग लाभुकों जिनका दिव्यांगता प्रमाणीकरण या यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है व न्यूनतम साठ प्रतिशत चलंत दिव्यांगता से ग्रसित हो को शिविर में उपस्थित होने के लिये पूर्ण जानकारी देने के लिये कहा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को टास्क दिया गया है कि शिविर में दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिये प्रखंड अथवा पंचायत स्तरीय दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का संकलन प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कोषांग,दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के कार्यपालक सहायक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वाराकिया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर समाप्ति के दो दिनों के अन्दर सभी संकलित आवेदनों को पंचायत के कार्यपालक सहायक के माध्यम से ऑनलाईन पर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी सारण वैसे दिव्यांगजन, जो शिविर स्थल पर आने में असर्मथ हो, उनका आवेदन सभी आवश्यक कागजातों के साथ संबंधित पंचायत के विकास मित्र को प्राप्त करने के लिये निर्देशित करेंगे। जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, सारण बुनियाद केन्द्र के वैन के साथ अपने सभी तकनीकी कर्मियों को प्रत्येक शिविर में प्रतिनियुक्त करना व उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। सीएस को शिविर में जांच के लिये रोस्टरवार चिकित्सकों व विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिविर आयोजन से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन करते रहेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी शिविर में विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से संबंधित थानों को अपने स्तर से निदेशित करेंगे। विसर्जन जोड़ नगरा। प्रखंड क्षेत्र के नगरा,खैरा, तकिया,जगदीशपुर,खोदाईबाग, पटेढ़ा,अफौर सहित विभिन्न गांवों और पूजा पंडालों में सोमवार को दशहरा पूजा के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। भक्तों ने श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ देवी दुर्गा को विदाई दी।प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा और नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन अपने-अपने पुलिस बल के साथ प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में तैनात रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें