सारण के नए डीएफओ आईएफएस आलोक ने किया योगदान
छपरा में नए डीएफओ आईएफएस आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व डीएफओ रामसुंदर एम को नालंदा में स्थानांतरित किया गया है। आलोक कुमार ने सरकार की योजनाओं को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रामसुंदर...
छपरा, एक संवाददाता। सारण के नए डीएफओ आईएफएस आलोक कुमार ने स्थानांतरित डीएफओ रामसुंदर एम से बुधवार को प्रभार ग्रहण किया। मालूम हो कि आलोक कुमार भारतीय वन सेवा कैडर 2012 के आईएफएस है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पटना की ओर से तत्कालीन डीएफओ रामसुंदर एम को स्थानांतरित करते हुए उन्हें निर्देशक राजगीर जू सफारी, नालंदा के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है। नए डीएफओ आलोक कुमार पटना में वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्य नियोजन प्रमंडल में तैनात थे। नए डीएफओ आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करेंगे। वन विभाग के हाल में स्थांतरित डीएफओ राम सुंदर एम का सम्मान समारोह किया गया। जहां उपस्थित विभाग के अन्य अफसरों ने उनके कार्यों की सराहना की। रेंजर बांके पासवान ने कहा कि स्थानांतरित डीएफओ के कार्यकाल में सारण में कई काम हुए हैं। मौके पर रेंज ऑफिसर प्रवीण कुमार गुप्ता, प्रधान लिपिक प्रभात कुमार ठाकुर, किरण सिंह, सुनील कुमार ,वनपाल प्रतीक्षा सिंह ,अरविंद कुमार, वनरक्षक अमन कुमार शर्मा, शुभम कुमार, रंजन कुमार ,विशाल कुमार समेत विभाग के कई कर्मी मौजूद थे। स्थानांतरित डीएफओ को लोगों ने अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।