Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराNavodaya School Celebrates Bagless Day and National Space Day

नवोदय विद्यालय में बैगलेस डे व स्पेश डे पर कार्यक्रम

देवती स्थित नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय बैगलेस डे और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों पर बस्ते का बोझ कम करना और प्रायोगिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 Aug 2024 09:16 PM
share Share

परसा/दरियापुर, एक संवाददाता। देवती स्थित नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय बैगलेस डे व राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों पर बस्ता का बोझ कम करने व प्रायोगिक शिक्षा से जुड़ने की बातें बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैगलेस से छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई का बोझ हल्का किया जा सकता है। उन्होंने योग, गीत-संगीत,कला व गणित को बगैर पुस्तक के मनोरंजक तरीके से ज्ञानार्जन कराया। हिन्दी,अंग्रेजी वं बांग्ला भाषा में कहानी, कविता, चुटकुला, अंताक्षरी का वाचन व श्रवण का कार्यक्रम कराया गया। कनिष्ठ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।अंग्रेजी शिक्षक सुधीर कुमार ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया।पी.के सिंह, नंदिता, कुमारी परिना,संतोष कुमार,बी.के भारती,संजय कुमार, सरिता कुमारी, रंजना कुमारी,सहाना,वेदप्रकाश,आयुष कुमार, तेज प्रताप,जयदीप अधिकारी एवं रूपक मिश्रा तथा एस के पाण्डेय ने अपने-अपने विषय-क्षेत्र व भाषा में कार्यक्रम को सफल बनाया । इसी कड़ी में दोपहर बाद राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य अंतरिक्ष विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ विजय कुमार,अमृत कुमार,अभिषेक कुमार,अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।एस. के श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें