Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराMuslim Dhobi Organization Advocates for Inclusion in SC List at Meeting in Bahuara

मढ़ौरा में हवारी विकास समिति की हुई बैठक

मढ़ौरा में मुस्लिम धोबी संगठन हवारी विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें धार्मिक भेदभाव समाप्त कर धोबियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षा के प्रसार और कमजोर परिवारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 1 Oct 2024 10:14 PM
share Share

मढ़ौरा। मुस्लिम धोबी संगठन हवारी विकास समिति बिहार के बैनर तले बहुआरा में एक बैठक हुई। मढ़ौरा एवं नगरा प्रखंड के लोग शामिल हुए। मो रजाक हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई और सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव को पारित भी किया गया । इस बैठक के दौरान धार्मिक भेद भाव हटाकर मुस्लिम धोबियों को भी अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए व्यापक जन संघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए मुस्लिम धोबी के बच्चो में शिक्षा का प्रसार करने और कमजोर परिवारों की मदद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मो सुलेमान , मो इदरीस, हाज़ी अलाउद्दीन , मो रशीद, वाजुल हक, सलीम रामपुरी , तनवीर हसन , रजी अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें