Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराMP Janardan Singh Sigriwal Attends Pran Pratishtha Ceremony at Kali Temple in Manjhi

मांझी के काली मंदिर को किया जायेगा विकसित : सीग्रीवाल

मांझी के काली मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए। उन्होंने मंदिर को मुख्य सड़क से जोड़ने और नई सड़क बनाने की घोषणा की। ग्रामीणों ने सांसद से इंटरसिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 Aug 2024 10:04 PM
share Share

फोटो- 15 मांझी के काली मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल माँझी। मांझी नगर पंचायत के वार्ड 14 में रामघाट के समीप स्थित काली माता मंदिर को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा तथा बहोरन सिंह के टोला के ग्रामीणों के लिए नगर पंचायत द्वारा एक अतिरिक्त सड़क का निर्माण कर मन्दिर को विकसित किया जाएगा। मन्दिर में नवस्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गुरुवार की देर शाम पहुंचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह बातें कहीं। सांसद ने मन्दिर में पूजा अर्चना की। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने सांसद को चादर से सम्मानित किया। ग्रामीणों ने सांसद से माँझी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी तथा सदभावना एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की। बताते चलें कि गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा उक्त मन्दिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा तथा सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ आयोजित किया गया था। अनुष्ठान में यूपी के बलिया से पधारे गायकों की मंडली नें आकर्षक भजन व देवी गीत आदि भी प्रस्तुत किया। अनुष्ठान में राजद नेता सुधांशु रंजन,भाजपा नेता हेम नारायण सिंह,धर्मेन्द्र सिंह समाज,प्रो शिवाजी सिंह,मकेश्वर सिंह,रंजन शर्मा,सुनील कुमार पाण्डेय, संजय सिंह तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा निकाली फोटो- 10 दरियापुर के विश्वंभरपुर में निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु दरियापुर। विश्वंभरपुर स्थित मां मातेश्वरी मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित अखंड अष्ट्याम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से लोहछा व डेरनी बाजार होते हुए माही नदी के संगम स्थल पर पहुंचे। आचार्य बच्चू तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कराई। इसके बाद ग्राम देवता विश्वंभर बाबा की पूजा अर्चना कर श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर परिसर पहुंचे और वैदिक मंत्रोंचार के बीच कलश को स्थापित किए। सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा,पूर्व उप प्रमुख ब्रजकिशोर शर्मा,कमलेश कुमार,मुनचुन सिंह,धर्मेंद्र सिंह,राहुल कुमार,रंजीत सिंह,चिंटू सिंह,संजय महतो समेत दर्जनों गणमान्य लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें