नदी में डूब रहे अर्ध विक्षिप्त युवक को लोगों ने बचाया
मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक ऑटो से उतरकर सरयू नदी में कूद गया। उसकी दो बहनों के शोर मचाने पर आसपास के युवकों ने नदी में कूदकर उसे बचा लिया। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद युवक को...
दाउदपुर(मांझी)। मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर धनी छपरा राम जानकी मंदिर के समीप मंगलवार की शाम ऑटो से मांझी आ रहा एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक अचानक भाग कर सरयू नदी में कूद गया तथा डूबने लगा। युवक के साथ ऑटो में सवार उसकी दो बहनों द्वारा शोर मचाये जाने पर आस पास के युवक दौड़ पड़े तथा नदी में कूद कर डूब रहे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। बाद में उसे माँझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जरूरी पूछताछ करने के बाद युवक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। नदी में छलांग लगाने वाला युवक सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव निवासी शिवजी बीन का पुत्र महेंद्र बीन बताया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।