Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMeeting Led by Block Head Dr Rahul Raj to Accelerate Development Projects in Rivilganj

रिविलगंज में पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

रिविलगंज प्रखंड में डॉ. राहुल राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मनरेगा और राशन कार्ड से संबंधित आरोपों पर चर्चा हुई। प्रखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 Oct 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सभी के सहयोग से विकास कार्य को तेज गति देने का लिया गया निर्णय फोटो 35 रिविलगंज के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते प्रखंड प्रमुख राहुल राज, साथ में अफसर व जनप्रतिनिधि छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित पंचायत समिति की बैठक हुई। मनरेगा में बिना अध्यक्ष के अनुमोदन के कोई कार्य नहीं करने व ब्लॉक में एमओ के नहीं बैठने पर निंदा प्रस्ताव लाया गया। सात निश्चय, बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली,प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएचईडी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,पोषाहार वितरण, राजस्व, आरटीआई, कृषि, शिक्षा, श्रम, पशुपालन सिंचाई, नल जल, जीविका आदि विषयों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। राशन व मनरेगा को लेकर आरोपों की झड़ी लगी। कई जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से रुपए लिए जाते हैं, तभी राशन कार्ड बनाया जाता है,रुपये नहीं देने पर आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता है। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्य में भी अनिमियत्ता का आरोप लगाया। इस पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और मनरेगा पदाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के किसी भी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीडीओ को अपने स्तर से देखने की बात कही। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करें तभी विकास की रफ्तार में तेजी आएगी। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से बिहार सरकार रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही जगह चयन कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन का कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में मुखिया अजित सिंह ने कहा कि दक्षिणवरी चक्की प्रभुनाथ नगर में आवास योजना के सैकड़ों लाभार्थी हैं लेकिन एक भी लाभार्थी को आवास अब तक नहीं मिला है। उन्होंने पंचायत में आवास योजना के लाभ देने के लिए प्रखंड प्रमुख और बीडीओ से तकनीकी परेशानियों को दूर करने का आग्रह किया। वहीं रिविलगंज प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मेनका कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी किसी भी पशु को किसी भी प्रकार का दिक्कत परेशानी हो तो बिहार सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करें। इससे पहले बैठक की कार्यवाही बीडीओ नीतेष कुमार,सीओ कौशल किशोर,स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार,श्रम परिवर्तन पदाधिकारी स्वती चौधारी,प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सामा प्रवीण,पशु पालन पदाधिकारी डॉ मेनका कुमारी,मनरेगा पदाधिकारी मधुलिका यदुवेंदी सहित पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू की गई। मुख्य रूप से मुखिया अजीत सिंह, मनोज कुमार,मुखिया रेखा मिश्रा,मिक्की सिंह,अनीता देवी, रीना देवी, जीरा देवी, बीडीसी अनिता देवी,शिवजी मांझी व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें