Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराMassive Security Deployment for Idol Immersion in Rivilganj 1000 Personnel Drones and Strict Guidelines

रिविलगंज में प्रतिमा विसर्जन कल, एक हजार जवान रखेंगे नजर

रिविलगंज में प्रतिमा विसर्जन को लेकर एक हजार जवानों व सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी की तैनाती श पर रहेगी रोक शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी, एसडीओ व प्रशिक्षु आईएएस, सभी अखाड़े के अध्यक्ष रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 16 Oct 2024 08:32 PM
share Share

रिविलगंज में प्रतिमा विसर्जन को लेकर एक हजार जवानों व सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी की तैनाती ड्रोन व ड्रैगन लाइट से भी रखी जाएगी नजर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी, एसडीओ व प्रशिक्षु आईएएस, सभी अखाड़े के अध्यक्ष रहे उपस्थित पुलिस प्रशासन के गाइडलाइन को हर हाल में करना होगा पालन वरना होगी कानूनी कार्रवाई फोटो 4 रिविलगंज थाने में शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी , एसडीओ व प्रशिक्षु आई एस तथा अखाड़े के अध्यक्ष पेज पांच की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र व देहाती क्षेत्र में प्रथमा तिथि 18 अक्टूबर को होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। एक हजार जवान व अधिकारी इस जुलूस को शांतिपूर्ण बनाने में लगेंगे। इनके अलावा ड्रोन व ड्रैगन लाइट से नजर रखी जायेगी। इसे लेकर शांति समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में अखाड़े के अध्यक्ष व सदस्यों को अवगत कराया गया। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर सदर अनुमंडल के एसडीओ लक्ष्मण तिवारी, एएसपी राजकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से थाने परिसर में शांति समिति की बैठक कर पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। वहीं अखाड़े के लाइसेंस धारी अध्यक्षों से उनके भी राय लिए गए। सभी ने कहा कि यहां आपसी भाईचारे के साथ प्रतिमा विसर्जन होता है जो सदियों पुरानी परंपरा रही है। वहीं डीजे पर किसी भी तरह का भड़काऊ गीतों को बजाने वालों की खैर नहीं होगी। एसपी ने बताया कि ब्रह्मपुर से मांझी तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिमा विसर्जन अखाड़े की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जितने भी वॉलिंटियर हैं वह सभी आई कार्ड में ही रहेंगे। एसपी ने बताया कि 1000 जवान तथा 500 पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, महिला सिपाही व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। नगर पंचायत क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पूजा समिति के पदाधिकारी वह गणमान्य लोग उपस्थित होकर अपनी अपनी बातें रखें। ‌ इस मौके पर एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि रूट लाइन भी तैयार कर लिया गया है। सभी अति संवेदनशील स्थानों के आसपास मकान की छतों पर चढ़कर पुलिस पदाधिकारी व जवान ड्रैगन लाइट से निगरानी रखेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस श्रद्धा विजय , प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, सीओ कौशल किशोर, इंस्पेक्टर किरण शंकर, थाना अध्यक्ष सुभाष पासवान, सुमेशवर कुमार, पार्षद दीपक कुमार मिश्रा, सोनू कुमार यादव, आदि कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें