Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMass Demolition of Illegal Structures in Lejwar and Balesara Villages Following Patna High Court Order

अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला बुलडोजर

पटना हाई कोर्ट के आदेश पर मांझी प्रखंड के लेजुआर और बलेसरा गांव में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। प्रशासन ने सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से करीब तीन दर्जन अवैध मकानों को ध्वस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 18 Dec 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

मांझी प्रखंड के लेजुआर एवं बलेसरा गांव में हटाया गया अतिक्रमण दाउदपुर(मांझी)। पटना हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को मांझी प्रखंड के लेजुआर व बलेसरा गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवा कर गैर मजरुआ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर बनाये गए करीब तीन दर्जन मकानों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। मांझी सीओ सौरभ अभिषेक, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश के नेतृत्व में जेसीबी के साथ संयुक्त रूप से बीएसएपी, बीएचपी व बिहार पुलिस के करीब डेढ़ सौ जवान एक साथ पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उसके बाद पांच घण्टे तक चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में एक-एक करके लेजुआर गांव में करीब ढाई एवं बलेसरा में आधा दर्जन अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि शुरू में लेजुआर के मुखिया प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता ने परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों की ओर से प्रशासन से अभियान को रोकने की अपील की। मगर प्रशासन के द्वारा बताया गया कि यह हाई कोर्ट का आदेश है, जिसका हमलोग अनुपालन कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि अभियान शुरू करने के कुछ दिन पहले ही सभी अतिक्रमण कारियों को सूचना दे दी गई थी। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत राजस्व व बिजली विभाग के बहुत से कर्मी मौजूद थे। मकान टूटने के बाद प्रभावित परिवार के लोगों में काफी मायूसी थी। वहीं गांव के लोग जहां-तहां इकठ्ठा होकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें