Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराLivelihood Activists Protest for Demands in Dariyapur

जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

दरियापुर में जीविका दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शक्ति केंद्र और जीविका कार्यालय के सामने तालाबंदी की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। वे मानदेय, नौकरी स्थायित्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 26 Sep 2024 09:39 PM
share Share

12 दरियापुर में जीविका शक्ति केंद्र के सामने प्रदर्शन करती जीविका दीदियां दरियापुर। प्रखंड की जीविका दीदियों ने गुरुवार को अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर शक्ति केंद्र व जीविका कार्यालय के सामने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की। जीविका दीदियों ने शक्ति केंद्र में तालाबंदी कर दी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। दर्जनों की संख्या में जीविका दीदी शक्ति केंद्र पर पहुंची। इसके बाद उसमें तालाबंदी कर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। फिर सभी जीविका कार्यालय पर चली गईं और वहां भी अधिकारियों के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी किया। जीविका दीदियों ने बताया कि उनसे काम कराया जाता है। अधिकारियों द्वारा उन्हें मान सम्मान भी नही दिया जाता। कभी कभी जबरदस्ती भी काम कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हे 25 चार रुपए मानदेय दे।साथ ही उनकी नौकरी 60 वर्ष पक्की करे। जीविका दीदियों ने 5 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा, 2 लाख का मेडिकल क्लेम भी देने आदि की सरकार से मांग की।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे मानी नही जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। नेतृत्व प्रीति कुमारी व आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इंदु देवी,नीति देवी,उर्मिला देवी,पार्वती देवी,पूजा कुमारी,अनिता देवी,कविता कुमारी,रेखा कुमारी,गीता देवी,बेबी कुमारी शामिल हुई। अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई में 15 ट्रकों के साथ दस गिरफ्तार छपरा, एक संवाददाता। अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई में 15 ट्रकों के साथ दस चालकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई बुधवार को देर रात्रि तक की गई। इस कार्रवाई में 4200 सीएफटी पीला बालू व 90 सीएफटी सफेद बालू ट्रंक के साथ जब्त किया गया। खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद के मुताबिक यह कार्रवाई नगरा, मढौरा, मशरक,भेल्दी,गरखा,डोरीगंज,परसा,खैरा व जलालपुर में की गई। इन पकड़े गए वाहनों से लगभग 16 लाख रुपए दंड अधिरोपित की राशि वसूल की जाएगी। छापेमारी में संबंधित थाना के पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे। ब्राह्मण समाज अपने अधिकारों के लिए 29 को करेगा सम्मेलन छपरा, एक संवाददाता। ब्राह्मण समाज ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए 29 सितंबर को सम्मेलन करने का आह्वान किया है। सम्मेलन शहर के प्रेक्षागृह में होगा। सम्मेलन के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज के सदस्यों को एकजुट करना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और आवश्यक कदम उठाने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। ब्राह्मणों की संख्या 3.66 प्रतिशत होने के बावजूद नीचे पायदान पर चला गया है। पूर्व प्रत्याशी सुधांशु रंजन पाण्डेय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, समाज के नेताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। ताकि वे लोग अपने अनुभवों और विचारों के माध्यम से ब्राह्मण समाज को प्रेरित करेंगे। सम्मेलन के बाद निकट भविष्य में विभिन्न स्तर पर कार्यशाला और सेमिनार का भी आयोजन किया जाना है। सुभाष पाण्डेय, सुनील शास्त्री, मनोज बाबा, चुनमुन बाबा, सुमंत शास्त्री, विवेक विभूषित, पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी, जनक तिवारी, आदर्श तिवारी, भुवर पांडे, अभिषेक तिवारी, दिनेश्वर पंडित व अन्य मौजूद थे। यज्ञ से होता है जग का कल्याण - सदगुरु मुकेश ऋषि दरियापुर। यज्ञ से जग यानी संसार के सभी प्राणियों का कल्याण होता है। इससे यज्ञ आवश्यक है। उक्त बातें दरिहरा भुआल में आयोजित पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ में अपने प्रवचन के दौरान सदगुरु मुकेश ऋषि ने कही।उन्होंने कहा कि यज्ञ त्याग, बलिदान व न्यौछावर की भावना को कहते हैं। यज्ञ के तीन चरण देवपुजन, संगतिकरण व दान की क्रिया है। देवपूजन, संगतिकरण व दान की क्रिया में त्याग, बलिदान व न्यौछावर की भावना पूर्णतः निहित होती है। यज्ञ से प्राण-उर्जा का सर्वत्र संचार होता है। जिससे जन-जीवन वृक्ष वनस्पति व फसल को सुरक्षा के साथ-साथ उसको समुचित पोषण मिलता है। अग्नि प्रज्ज्वल्लन कर के सर्व कल्याण के लिए गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की गई। वकील राय, सुकुंति देवी, मनोज राय, संजीत राय, गिरजा राय, बृजनंदन राय , आचार्य शंकर बाबा, राजदेव सिंह, अखिलेश राय, राजेश राय, रामाधार राय, रंजन राय, ललन राय, मुकेश राय, राजेन्द्र राय, सुरेन्द्र राय, लालबहादुर राय, जयराम राय, विजय राय, नंदन राय, लक्ष्मण राय, त्रिदेव राय, सुनीता देवी आदि ने भाग लिया। विद्युत आपूर्ति करने को लेकर बैठक आयोजित छपरा, एक संवाददाता। दुर्गापूजा पंडालों में विद्युत आपूर्ति करने को लेकर मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली कंपनी के अफसर नगर आयुक्त व सशक्त समिति के सदस्य मौजूद थे। अफसरों को निर्देश दिया गया कि वे सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ समन्वव्य स्थापित कर काम को आगे बढ़ायें। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हेमंत राय, अजय कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा कुमार व अन्य मौजूद थे I खुद को साबित करने का मौका देती है प्रतियोगिता दाउदपुर(मांझी)। नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर के सेमिनार हॉल में गुरुवार को बच्चों द्वारा क्विज व भाषण प्रतियोगिता तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता हमें सबके सामने खुद को साबित करने का मौका देती है। आप शिक्षा समेत हर नेक व जनहित के कार्य क्षेत्र में प्रतियोगी बनें। सदमार्ग व न्याय के मार्ग पर चलकर अपने क्षेत्र, समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें। यही हमारी कामना है। डॉ श्रीभगवान ठाकुर ने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ स्वर्गदीप शर्मा ने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए कई सुझाव दिया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रभान राम, डॉ प्रवीण पंकज, डॉ संजय कुमार ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पुनम, रोशनी, मुस्कान, अमन, श्वेता, गुड़िया, पुनीता, आशु, सुप्रिया, अरविन्द, बबीता, आदित्य समेत कई छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर कालेज के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे। स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन अमनौर । एचआर कॉलेज परिसर में एनएसएस ने गुरूवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया । सामाजिक गतिविधियों में शत्-प्रतिशत अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया व साथ ही एनएसएस संबंधित अपने दायित्वों को निभाने की शपथ ली । प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम ने उत्साहवर्द्धन किया। जेपीयू अन्तर्गत खेल स्पर्द्धा में अव्वल आये छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है । यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है। प्रो परवेज अहमद, डॉ पप्पू कुमार , प्रो कपिलदेव नारायण सिंह, प्रो तेजप्रताप आजाद ,प्र डॉ राजू कुमार बैठा , प्रो रणजीत कुमार, प्रो गौरव मिश्रा व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह आदि सहित दर्जनों शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें