आतानगर में गहमा गहमी के बीच हुई भूमि सर्वे की आम सभा
आतानगर पंचायत भवन में भारी संख्या में रैयतों की उपस्थिति में भूमि सर्वे से संबंधित आम सभा संपन्न हुई। भूमि सर्वे और फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं।
14 इसुआपुर में सर्वे के आम सभा में जुटी रैयतों की भारी भीड़ इसुआपुर/ तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के आतानगर पंचायत भवन पर शनिवार को भारी संख्या में उपस्थित रैयतों की गहमागहमी के बीच भूमि सर्वे से सबंधित आम सभा की बैठक संपन्न हुई। सहायक बंदोबस्त अंकेक्षण पदाधिकारी संजय भारती व राजस्व गांवों से संबंधित अमीनों द्वारा भूमि सर्वे से संबंधित जानकारी दी गईं । साथ ही विभिन्न प्रपत्रों के भरे जाने व उपलब्ध कराए जाने वाले कागजातों के बारे में भी बताया गया। मौजे के अमीनों के द्वारा भी रैयतों और भूमिधारियों को सर्वेक्षण कार्य में आने वाले फॉर्म भरने के संबंधित सारी जानकारी बारीकी से दी गई। वहीं उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं। मुखिया प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, डॉक्टर राम प्रमोद सिंह, मंजूर आलम, रामदास राम, मुन्ना राय, उप मुखिया मदन सिंह, स्थानीय सरपंच, वार्ड सदस्य व अन्य थे। उधर तरैया प्रखंड की डुमरी पंचायत में पंचायत भवन पर मुखिया कमल देवी व सरेया रत्नाकर पंचायत में मुखिया तारकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया सम्होता में आदिवासी संघ का जिला सम्मेलन आज जलालपुर। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ का जिला सम्मेलन सह वनदेवी पूजा महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त, रविवार को सन्यासी उच्च विद्यालय सम्होता में किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संयोजक अनंत गोंड ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडी धर्म प्रचारक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुग्रीव ज्ञानी व विशिष्ट अतिथि डॉ. सुजाता सुम्ब्रई होंगे। प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 9 को जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के रजत जयंती वर्ष पर प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी ने बताया कि चयनित 100 प्रतिभागियों को रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।