Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराKopa Nagar Panchayat Faces Water Crisis as Tap Water Scheme Stalls

कोपा नगर पंचायत के सभी वार्डों में नल जल योजना बंद

जलालपुर के कोपा नगर पंचायत में सभी वार्डों में नल जल योजना बंद है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। चेयरमैन रोकसाना खातून ने डीएम से योजना शीघ्र शुरू करने की मांग की है, जबकि जलालपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 Oct 2024 09:42 PM
share Share

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। कोपा नगर पंचायत सभी वार्ड में लगाए गए नल जल योजना बंद है। इस के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। मालूम हो कि कोपा नगर पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। इस संबंध में नगर पंचायत की चेयरमैन रोकसाना खातून ने डीएम को आवेदन देकर नल जल योजना शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि जलालपुर प्रखंड कार्यालय द्वारा नल जल योजना को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को हैंडओवर नहीं किया गया है। इसके कारण नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नल जल योजना पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है जबकि बोर्ड द्वारा नल जल की मरम्मत और उसके विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। विभाग के पास राशि होने के बावजूद लोगों को मरम्मत के लिए चन्दा लगाना पड़ता है। कई बार व्यक्तिगत प्रयास से नल जल योजना को ठीक कराया गया लेकिन गड़बड़ी के कारण बार बार नल जल योजना बंद हो जा रही है। इसके कारण नगर पंचायत की बीस हजार से अधिक आबादी को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें