Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJDU Scheduled Caste Cell Holds Awareness Program in Madhura

रामपुर कला व हरिहर गांव में जदयू का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा अंबेडकर रथ से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मांझी ने की व संचालन जिला अध्यक्ष शंभू मांझी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 17 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के रामपुर कला और हरिहर गांव में शुक्रवार को जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा अंबेडकर रथ से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मांझी ने की व संचालन जिला अध्यक्ष शंभू मांझी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई प्रभावशाली योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने खास तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर जोर दिया।वहीं राजेश त्यागी ने बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के विचारों पर जोर देते हुए कहा कि उनकी विचारधारा समाज में समानता और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।इस आम्बेडकर रथ के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है और बाबा साहेब के संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने भी अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बिहार में सुशासन और विकास की नई मिसाल कायम की है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 20 जनवरी को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत राम, महिला जदयू की प्रदेश महासचिव कुसुम रानी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, कृष्णा भार्गव,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी साजिद आलम सोनू, सीमा देवी, जिलाध्यक्ष शंभू मांझी और प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मांझी सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें